अगर आप एक वर्किंग महिला हैं और अपने जॉब के साथ-साथ एक बिज़नेस शुरू करना चाहती हैं तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस जिससे आप जॉब करते करते लाखों की कमाई,साथ ही साथ इसमें लागत बड़ी ही कम होती है और कमाई काफी। अगर आप क्रिएटिव हैं तो समझ लीजिए ये बिज़नेस आपके लिए ही है.हम बात कर रहे हैं गिफ्ट बास्केट के बिज़नेस की।
यह भी पढ़ें- मात्र 40000 रूपए लगाकर कर सकते लाखों की कमाई, छोटे बच्चों की ज़िद बनाएगी आपको महीने भर में लखपती
क्या है गिफ्ट बास्केट ?
एक टोकरी में कई तरह के गिफ्ट रखकर उसे अच्छे से सजाते हुए पैक किया जाता है. इसे ही गिफ्ट बास्केट कहा जाता है. इस बास्केट में 2-3 या उससे अधिक गिफ्ट भी हो सकते हैं. कई बार लोग केवल फ्रूट्स को पैक कराकर भी तोहफे के रूप में देते हैं. बास्केट में सामग्री जितनी अधिक रहेगी उसका प्राइस भी उस हिसाब से बढ़ता जाएगा.
कई समारोह में हो रहा है इस्तेमाल
शहरी इलाकों में गिफ्ट बास्केट का बिजनेस काफी फल-फूल सकता है. आजकल शादी-ब्याह या किसी भी अन्य समारोह में गिफ्ट बास्केट का चलन काफी बढ़ गया है. शहरों में लोग किसी न किसी बहाने समारोह आयोजित करते ही रहते हैं और इनके बीच गिफ्ट बास्केट काफी पसंदीदा तोहफा है. धीरे धीरे इसका प्रचलन और भी बढ़ेगा और तबतक आपका बिज़नेस भी काफी बढ़ता जाएगा।
किन-किन चीज़ों की होगी ज़रुरत
गिफ्ट बास्केट का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको बॉक्स रिबन, बास्केट को रैप करने के लिए पेपर, कुछ आर्ट एंड क्राफ्ट का सामान व विभिन्न तरह के सजावटी सामान जो गिफ्ट बास्केट में लगाए जाने पर अच्छे लगे. यह बहुत अधिक भड़कीले और भद्दे नहीं होने चाहिए. इसके अलावा कैंची, टेप, स्टेपलर व गोंद जैसे कुछ स्टेशनरी के सामान की भी आपको जरूरत पड़ेगी. आप 5-8 हजार रुपये में बास्केट खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़ें- अगर है कुकिंग में इंट्रेस्ट तो शुरू करें यह बिज़नेस, घर बैठे-बैठे होगी लाखों में कमाई
कित्ती होगी कमाई ?
आप गिफ्ट बास्केट को बनाने में अगर 1000 रुपये लगा रहे हैं तो इसे 1300-1400 रुपये में बेच सकते हैं. आपकी कमाई ग्राहकों की संख्या पर निर्भर करेगी. आमतौर पर एक बार बिजनेस सेटअप होने के बाद आप हर महीने 20-25 हजार रुपये की कमाई कर सकते हैं.आपकी कमाई आप बास्केट में क्या और कित्ता सामान डाल रहे हैं उसपे रहेगा।