Maruti Suzuki Jimny 5 Door: मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी शानदार ऑफ रोड जिम्नी 5-डोर एसयूवी को लॉन्च कर दिया है। भारत में इसका मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गुरखा जैसी गाड़ियों से है। इसलिए, अगर आप ऑफ रोड गाड़ियों में दिलचस्पी रखते हैं और हाल के दिनों में नई गाड़ी खरीदने का मन बना रहे हैं तो नई मारुति जिम्नी के फीचर्स पर एक नजर डाल लें। हम आपको बता दे की महिंद्रा थार के लिए मुश्किल बढ़ती दिख रही है. मारुति सुजुकी की जिम्नी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिल रहा है. मारुति सुजुकी ने ऑटो एक्सपो 2023 में अपनी 5-डोर जिम्नी को पेश किया था. सबके दिलो में राज करेगी ये कार कंपनी ने इस ऑफ-रोडर की बुकिंग 12 जनवरी से ही शुरू कर दी थी. मारुति ने दावा किया है कि इसे जिम्नी के लिए 15,000 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है. जिम्नी 5-डोर के इस साल मई में लॉन्च की जा सकती है. इसे मारुति की नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.
यह भी पढ़ें :- Renault Triber के छक्के उड़ाने आई Citroen 7-सीटर एमपीवी, कम कीमत और फीचर्स से करेगी सीधा मुकाबला
इंजन और पावर की बात करे तो ये काफी दमदार है
डिजाइन की बात करें तो इसका ब्लूइश ब्लैक रूफ के साथ काइनेटिक येलो रंग इसे अलग पहचान देता है। सिग्नेचर डिजाइन के साथ इसमें अपराइट पिलर, क्लीन सरफेसिंग, सर्कुलर हेडलैंप, स्लेटेड ग्रिल, चंक ऑफ-रोड टायर्स और फ्लेयर्ड व्हील आर्च दिए गए हैं। साथ ही, नए सिरे से डिजाइन किया गया रियर क्वार्टर है। हम आपको बता दे की जिम्नी 5-डोर में 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. यह 105hp की पावर जेनरेट करेगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड टॉर्क-कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प दिए जाएंगे. इसमें सुजुकी का ऑलग्रिप प्रो 4WD सिस्टम दिया जाएगा. इसमें 2WD-हाई, ‘4WD-हाई’ और ‘4WD-लो’ मोड के साथ एक लो-रेंज गियरबॉक्स दिया जाएगा.
Mahindra देखती रह गई, रॉकेट की स्पीड में हो रही है Maruti Jimny की बुकिंग, बन गई सबके दिलो में नंबर-1
Maruti Suzuki Jimny 5 Door के वेरिएंट और फीचर्स है दमदार
हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करेगी ये कार ,Maruti Jimny को सिर्फ दो वेरिएंट्स- Zeta और Alpha में बेचा जाएगा। इसके अल्फा वेरियंट में ऑटो हेडलैंप, स्मार्टप्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम और साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलेंगे। मारुति सुजुकी 6 एयरबैग और हिल-होल्ड असिस्ट जैसी सुरक्षा सुविधाओं को मानक के रूप में पेश करेगी।
यह भी पढ़ें :- Hyundai Creta की चालू हुई अब उल्टी गिनती, नए अवतार में आई Maruti Swift ,कम कीमत और फीचर्स से बजायेगी बैंड
अपेक्षित कीमत और लॉन्च
हम आपको बता दी की सबको काफी पसंद आ रही है ये कार ,उम्मीद की जा रही है कि मारुति सुजुकी जिम्नी की कीमत 12 लाख रुपये होगी और मई 2023 में इसकी बिक्री शुरू होने की संभावना है। इसका सीधा मुकाबला महिंद्रा थार और फोर्स गोरखा से माना जा रहा है।