HomeऑटोमोबाइलMahindra की बागड़ बिल्ला Thar दबंग अंदाज में मारेगी इंट्री, कम कीमत...

Mahindra की बागड़ बिल्ला Thar दबंग अंदाज में मारेगी इंट्री, कम कीमत में भौकाल मचाने वाला वेरिएंट होगा लांच

Mahindra Thar New Upcoming Variant: Mahindra की बागड़ बिल्ला Thar दबंग अंदाज में मारेगी इंट्री, कम कीमत में भौकाल मचाने वाला वेरिएंट होगा लांच, कंपनी ने बीते जनवरी महीने में Mahindra Thar के नए किफायती रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट को लॉन्च किया था. अब जल्द ही बाजार में Maruti Jimny की एंट्री होने जा रही है, इससे पहले महिंद्रा Thar 4×4 के सस्ते वेरिएंट को लॉन्च करने की सोच रही है.

Also Read – Alto का खतरा बढ़ाने आयी Toyota की खतरनाक Taisor, तगड़े लुक और बेहद शानदार फीचर्स से जमायेगी हुकूमत

Thar का धांसू वेरिएंट जल्द होगा लांच

महिंद्रा थार अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. फोर व्हील ड्राइव तकनीक से लैस इस एसयूवी को सबसे बेहतर ऑफरोडिंग व्हीकल के तौर पर देखा जाता है. हाल ही में कंपनी ने Thar के किफायती वेरिएंट को रियर-व्हील ड्राइव (RWD) के तौर पर पेश किया था. अब ख़बर आ रही है कि, कंपनी इसके फोर व्हील ड्राइव (4×4) सिस्टम से लैस सस्ते वेरिएंट को बाजार में उतारने की योजना बना रही है. 

New Mahindra Thar 2020

इन नए मॉडल के साथ मचाएगी धमाल

Mahindra Thar इस समय दो ब्रॉड ट्रिम में आती है जिसमें AX(O) और LX शामिल हैं, जो कि दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी अब एक और नए एंट्री लेवल वेरिएंट को पेश कर सकती है जो कि मौजूदा AX(O) से नीचे पोजिशन करेगी और इससे किफायती होगी. हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है. 

R

कम बजट में महिंद्रा को बनाएगी चैंपियन

>

ये भी बताया जा रहा है कि, इस नए किफायती वेरिएंट को AX AC नाम दिया जाएगा और इसे कंपनी 2.2 लीटर डीजल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश कर सकती है. कंपनी ने बीते जनवरी महीने में महिंद्रा थार के RWD वेरिएंट को पेश किया था, जिसकी शुरुआती कीमत इस समय 9.99 लाख रुपये है. वहीं इसके फोर व्हील ड्राइव (4×4) की शुरुआती कीमत 13.59 लाख रुपये है. ऐसा माना जा रहा है कि नए किफायती वेरिएंट की कीमत इससे कम होगी. 

नए फीचर्स के साथ महिंद्रा उतारेगी Thar का यह वेरिएंट

जाहिर है कि किफायती वेरिएंट में कंपनी कुछ बदलाव करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस वेरिएंट में कुछ चुनिंदा फीचर्स को हटा सकती है जो कि मौजूदा AX(O) में दिए जाते हैं. इसके बारे में अधिक जानकारी एसयूवी के लॉन्च के वक्त ही पता चल सकेगी. ये वेरिएंट फॉवर्ड फेसिंग 4 सीटों से लैस होगी. ऐसा माना जा रहा है कि, कंपनी जल्द ही बाजार में आने वाली Maruti Jimny के चलते थार के सस्ते वेरिएंट को पेश करने में लगी है. 

1610130095 09bus thar ne dc

मारुती भी जिम्नी के नए वेरिएंट के साथ आएगी नजर

बता दें कि, मारुति सुजुकी की योजना है कि आगामी मई महीने में Maruti Jimny के फाइव डोर मॉडल को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. इस एसयूवी को कंपनी ने बीते ऑटो एक्सपो में पेश किया था और उसी वक्त इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. ख़बर है कि अब तक मारुति जिम्नी के 25,000 यूनिट्स की बुकिंग हो चुकी है और इसके कीमतों का खुलासा मई महीने में किया जाएगा. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group