HomeऑटोमोबाइलMahindra ने कर दिया एक और धमाका, Maruti Jimny का गेम ओवर...

Mahindra ने कर दिया एक और धमाका, Maruti Jimny का गेम ओवर करने के लिए लॉन्च की नई सस्ती SUV

Mahindra Thar RWD Waiting Period: हम आपको बता महिंद्रा एंड महिंद्रा ने साल 2023 की शुरुआत होते ही ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है और अपनी सबसे खास एसयूवी थार का रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट महज 9.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च कर दिया है। साल 2020 में Mahindra ने अपनी Thar SUV को नए अवतार में लॉन्च किया था। लॉन्च के बाद से ही इस वाहन को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है। Thar को इसके 4X4 फीचर की वजह से एक पावरफुल लाइफस्टाइल गाड़ी माना जाता है. हालांकि, कंपनी ने हाल ही में इसका RWD (रियर व्हील ड्राइव) वर्जन भी लॉन्च किया है। इस नए वर्जन की कीमत रुपये से शुरू होती है। 9.99 लाख।

यह भी पढ़ें :- HERO के छक्के उड़ाने आई Honda की 110cc वाली स्कूटी , कम कीमत में है धांसू फीचर्स

हम आपको बता दे की सबके दिलो में राज करती है महिंद्रा कंपनी ,अब बाजार में आते ही इस नई थार का जलवा दिखने लगा है। सिर्फ रियर व्हील ड्राइव होने के बाद भी ग्राहक इस एसयूवी को खरीदने की फिराक में हैं। नई थार एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजन विकल्पों के साथ 3 ट्रिम स्तरों में पेश किया गया है।

हम आपको बता दे की सबके दिलो राज करने वाली पहली ये कार है थार जिसका आज कौन दीवाना नहीं है ,अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थार आरडब्ल्यूडी डीजल वर्जन के लिए वेटिंग पीरियड करीब 16-18 महीने है। हालांकि, पेट्रोल संस्करण के लिए प्रतीक्षा अवधि केवल तीन महीने है। हम आपको बता दे की यानी अगर आप इस नई थार को खरीदने का मन बना रहे हैं तो वेटिंग पीरियड देखकर ही कोई फैसला लें।

Mahindra ने कर दिया एक और धमाका, Maruti Jimny का गेम ओवर करने के लिए लॉन्च की नई सस्ती SUV

>

दो इंजन ऑप्शन
हम आपको बता दे की महिंद्रा का कहना है कि कम कीमत पर, Thar RWD अब ग्राहकों के एक बड़े रेंज के लिए ज्यादा सुलभ है, जिन्हें एसयूवी की ऑल-व्हील-ड्राइव क्षमताओं का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं पड़ती। Mahindra Thar RWD में दो इंजन ऑप्शन दिए गए हैं. पहला इंजन 1.5 लीटर का डीजल (117bhp और 300Nm) है जो महिंद्रा एक्सयूवी300 से लिया गया है. हम आपको बता दे की इसे मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ बेचा जा रहा है. यह थार के सबसे सस्ते वेरिएंट में मिलेगा. जबकि दूसरा इंजन 2.0 लीटर TGDI पेट्रोल इंजन (150bhp और 320Nm) है. यह ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. Mahindra Thar RWD को सिर्फ हार्ड टॉप के साथ पेश किया जा रहा है

यह भी पढ़ें :- सिर्फ 2.5 लाख रूपए में यहां से खरीद सकते हैं Maruti Baleno, पढ़ें ऑफर और कार की कंप्लीट डिटेल

यहां देखें हर वेरिएंट की कीमत
AX(O) RWD Diesel MT – 9.99 लाख रुपये
LX RWD – Diesel MT – 10.99 लाख रुपये
LX RWD – Petrol AT – 13.49 लाख रुपये

कितना वेटिंग पीरियड
महिंद्रा थार RWD पेट्रोल – 3-5 सप्ताह
महिंद्रा थार RWD डीजल – 72-74 सप्ताह

>
RELATED ARTICLES

Most Popular