HomeऑटोमोबाइलMahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो की कीमत का हुआ खुलासा, देखे स्कार्पियो क्लासिक...

Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो की कीमत का हुआ खुलासा, देखे स्कार्पियो क्लासिक कितने में मिलेगी

Mahindra Scorpio: महिंद्रा स्कार्पियो की कीमत का हुआ खुलासा, देखे स्कार्पियो क्लासिक कितने में मिलेगी, 2022 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक भारत में लॉन्च हो चुकी है और इसकी शुरुआती क़ीमत 11.99 लाख रुपए है। यह नई स्कॉर्पियो-एन के साथ बेची जाएगी और दो वेरीएंट्स व पांच रंग विकल्पों में उपलब्ध है। 

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में 2.2-लीटर, चार-सिलेंडर, एमहॉक डीज़ल इंजन है, जो 130bhp का पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें छह-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स को जोड़ा गया है। बता दें, कि ऑटोमैटिक और 4×4 के विकल्प को हटा दिया गया है। 

इक्सटीरियर की बात करें, तो महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक में फ़ॉग लाइट्स क्लस्टर के ऊपर नए एलईडी डीआरएल्स के साथ आगे अपडेटेड बम्पर, प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, छह वर्टिकल क्रोम स्लैट्स के साथ नया ग्रिल, नए 17-इंच के दोहरे-रंग के अलॉय वील्स और अपडेटेड एलईडी टेल लाइट्स मौजूद हैं। 

स्कॉर्पियो क्लासिक के इंटीरियर में नौ-इंच का टचस्क्रीन इंफ़ोटेन्मेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिकली एड्जस्टेबल ओआरवीएम्स, पीछे वाइपर और वॉशर, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हाइट-एड्जस्टेबल ड्राइवर सीट, दोहरे-रंग का इंटीरियर थीम, आगे और पीछे आर्मरेस्ट, इंजन स्टार्ट स्टॉप बटन और टिल्ट-एड्जस्टेबल स्टीयरिंग जैसे फ़ीचर्स हैं। 

>

महिंद्रा स्कॉर्पियो के वेरीएंट के अनुसार क़ीमतें इस प्रकार हैं (सभी क़ीमतें, एक्स-शोरूम) –

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S: 11.99 लाख रुपए

नई महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक S11: 15.49 लाख रुपए

>
RELATED ARTICLES

Most Popular