Wednesday, November 29, 2023
HomeऑटोमोबाइलMahindra से अपना लोहा मनवा रही Tata की यह धाकड़ SUV, तगड़े...

Mahindra से अपना लोहा मनवा रही Tata की यह धाकड़ SUV, तगड़े माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत

Tata Harrier Facelift: Mahindra से अपना लोहा मनवा रही Tata की यह धाकड़ SUV, तगड़े माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ देखे कीमत. भारतीय कार बाजार में इन दिनों अपने बेजोड़ मजबूती और धाकड़ इंजन के लिए टाटा की कारों को काफी पसंद किया जाता है। ग्राहकों की इस लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए टाटा ने अपनी सबसे नायाब SUV Tata Harrier Facelift को बाजार में कुछ दिनों पहले ही उतारा है, जो अपने अट्रैक्टिव लुक और तिलश्मी फीचर्स के सबको दीवाना बना रही है। आइये आपको बताते है इस शानदार SUV के इंजन, फीचर्स और कीमत के बारे में डिटेल। …

जानिए Tata Harrier Facelift का इंजन की डिटेल

image 807

Tata Harrier का इंजन के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो कमपनी ने अपनी इस धाकड़ कार को जबरदस्त परफॉरमेंस देने के लिए 1956 cc का 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो की 170 ps की अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जनरेट करने में शक्षम हो गया है। साथ ही कमपनी ने इस धाकड़ इंजन को 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन के साथ जोड़ा गया है, वही अगर हम इसके माइलेज की बात करे तो यह कार एक लीटर डीजल में 16.8 का माइलेज देने में सक्षम होता है।

यह भी पढ़े: 6,745 रुपए की मामूली सी कीमत में मिल रहा itel का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन, देखिए स्पेसिफिकेशन

देखिए Tata Harrier Facelift के तूफानी फीचर्स

image 809

Tata Harrier Facelift के तूफानी फीचर्स के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको इस जबरदस्त कार में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले,एंड्रॉयड ऑटो, एप्पल कारप्ले, पैनोरमिक सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, AC,7 एयरबैग, हिल असिस्ट के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल,360 डिग्री रिवर्स पार्किंग कैमरा, LED प्रोजेक्टर हेड लैंप, फ़्रंट LED DRLs, LED टेल लैंप, Hill hold control,ABS with EBD जैसे बेहतरीन और लाजवाब फीचर्स देखने को मिलते है।

Tata Harrier Facelift के वेरिएंट और कलर ऑप्शन

image 808

आपको जानकारी के लिए बता दे की की कमपनी ने अपनी इस Tata Harrier Facelift को 7 वेरिएंट में बाजार में पेश किया है। जो आपको बहुत ही खूबसूरत और मनमोहक रंगो में देखने को मिलती है,आप इस कार को seaweed Green, sunlit Yellow, lunar White, ash grey, coral Red, pebble Grey और oberon Black जैसे खूबसूरत रंगो में खरीदने के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़े: Apache का खेल खत्म करेंगी Bajaj की कंटाप लुक बाइक, सॉलिड इंजन के साथ झकाझक फीचर्स और शानदार माइलेज, देखे कीमत

Tata Harrier Facelift की कीमत

Tata Harrier Facelift की कीमत के बारे में आपसे जानकारी साझा करे तो आपको यह धाकड़ और खूबसूरत कार को बाजार में 15.49 लाख रुपए शुरुआती एक्सशोरूम कीमत के साथ पेश किया गया है। जिसको आप अपनी पसंद के कलर और रंग में खरीद सकते हो।

RELATED ARTICLES

Most Popular