HomeऑटोमोबाइलMahindra Thar का काम-तमाम करेगी Maruti Suzuki की यह नई कार, कमाल...

Mahindra Thar का काम-तमाम करेगी Maruti Suzuki की यह नई कार, कमाल के फीचर्स और धाकड़ लुक देख उड़ जाएंगे होश

Maruti Suzuki ने हाल हीं में अपनी नई कार Maruti Suzuki Jimny को लांच किया था जो सीधे-सीधे Mahindra की Thar को टक्कर देने के लिए थी, और ऐसा देखा भी जा रहा है की Maruti अपने कार्य में सफल हो रही है। ऐसा हम इस लिए भी कह रहे हैं क्योंकि 023 में अनवील और फिर बुकिंग शुरू होने के एक हफ्ते के अंदर ही जिम्नी की 5000 यूनिट बुक हो गई है।

यह भी पढ़ें- मार्केट में दिखेगी अब Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक, Ola इलेक्ट्रिक का बिज़नेस करेगी खतम

Maruti Suzuki Jimny के स्पेसिफिकेशन्स

Maruti Suzuki Jimny में 1.5 लीटर K15B पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि idle start/stop फंक्शन के साथ है। इस ऑफ-रोड SUV में 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिए गए हैं। इसका इंजन 104.8 पीएस और 134.2 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। जिम्नी को सुजुकी की AllGrip Pro 4X4 टेक्नॉलजी के साथ पेश किया गया है। माना जा रहा है कि माइलेज के मामले में Maruti Jimny बाकी ऑफ-रोड SUV से बेहतर होगी।

image 151

Maruti Suzuki Jimny के लुक्स

Maruti Suzuki Jimny की लंबाई 3.98 मीटर, चौड़ाई 1.64 मीटर और ऊंचाई 1.72 मीटर है। Jimny का व्हीलबेस 2590mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। इस SUV में ऑटोमैटिक हेडलैंप फोल्डेबल साइड मिरर्स, हेडलैंप वॉशर, एलईडी हेडलैंप्स और डीआरएल, फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील्ज, डार्क ग्रीन ग्लास और बॉडी कलर वाले ओआरवीएम लगे हैं।

Maruti Suzuki Jimny के फीचर्स

image 152

यह भी पढ़ें- हार्ले डैविडसन ने लांच करी अपनी नई बाइक, खतरनाक लुक और कमाल के फीचर्स देख बढ़ेगी दिलों की धड़कनें

Maruti Suzuki Jimny SUV में 9 इंच का स्मार्टप्ले प्रो प्लस टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील्ज, प्रीमियम साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, कीलेस एंट्री, पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, इलेक्ट्रिकली फोल्डेबल साइड मिरर, 6 एयरबैग्स, ईएससी, हिल होल्ड असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट समेत ढेरों खूबियां हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular