HomeऑटोमोबाइलMahindra Thar RWD तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक और चमचमाते...

Mahindra Thar RWD तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक और चमचमाते डिजाईन के साथ जबरदस्त फीचर्स, कीमत इतनी की झूम उठेंगे

Mahindra Thar RWD तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक और चमचमाते डिजाईन के साथ जबरदस्त फीचर्स, कीमत इतनी की झूम उठेंगे आईये आपको बता दे की महिंद्रा की इस थार ने मार्केट में दस्तक देते ही माहौल बना दिया है इसमें नए पावरट्रेन और कलर ऑप्शन सहित कई बदलाव होंगे. इसके आधिकारिक लॉन्च से पहले ही कंपनी ने नए Mahindra Thar RWD वेरिएंट के ब्रोशर को अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है आगामी 2023 Mahindra Thar RWD की कीमत इससे काफी कम होने की उम्मीद है. महिंद्रा जल्द ही थार एसयूवी के कुछ नए किफायती वेरिएंट पेश करेगी. इस महिंद्रा थार के 4X4 वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

Mahindra Thar RWD तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक और चमचमाते डिजाईन के साथ जबरदस्त फीचर्स, कीमत इतनी की झूम उठेंगे

image 156

Mahindra Thar RWD स्पोर्टी लूक और चमचमाते डिज़ाइन

Mahindra Thar RWD इसे दो नए कलर- ब्लेजिंग ब्रॉन्ज और एवरेस्ट व्हाइट में पेश किया जाएगा. इसी के साथ इस थार का लुक और भी शानदार हो जाता हैइस शानदार गाड़ी को 9 जनवरी को लॉन्च किया गया है. दिन में किसी समय इसकी कीमतों की घोषणा होगी. महिंद्रा थार का आगामी RWD वेरिएंट इसके 4X4 वेरिएंट के जैसा ही दिखेगा. सिर्फ इसपर 4X4 बैज नहीं मिलेगा. थार के 2WD वर्जन्स सिर्फ हार्ड-टॉप रूफ के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा. इसके स्पोर्टी लुक और डिज़ाइन से लोगो का दिल भर रहा है और खरीदने की होड़ सी लगने लगी है

थार के 2WD वर्जन्स सिर्फ हार्ड-टॉप रूफ के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा.

image 155

यह भी पढ़े:- 12 हजार रुपये में यहाँ मिल रही है भारत की नंबर 1 TVS Raider, जबरदस्त माइलेज और अट्रैक्टिव फीचर्स से भरपूर, जाने क्या है ऑफर

Mahindra Thar RWD पावरफुल इंजन पहाड़ जैसा पॉवरट्रेन

Mahindra Thar RWD पावरफुल इंजन पहाड़ जैसा पॉवरट्रेन इस महिंद्रा की थार में दमदार पावर के साथ इंजन दिया जा रहा है इसके अलावा, थार के 2WD वर्जन्स सिर्फ हार्ड-टॉप रूफ के साथ उपलब्ध होंगे. इसमें XUV300 वाला नया 1.5-लीटर डीजल इंजन भी मिलेगा. जिसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा दूसरी और इसके 4X4 वेरिएंट में 2.2-लीटर डीजल इंजन मिलता रहेगा, जो 6-स्पीड MT और AT के साथ आता है. थार के 2WD और 4X4, दोनों वर्जन में 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क-कन्वर्टर एटी ऑप्शन के साथ 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा. थार के 2WD वेरिएंट में नया 1.5-लीटर डीजल इंजन (117 बीएचपी) मिलेगा,

image 157

Mahindra Thar RWD तूफानी अंदाज में हुई लॉन्च, स्पोर्टी लुक और चमचमाते डिजाईन के साथ जबरदस्त फीचर्स, कीमत इतनी की झूम उठेंगे

>

यह भी पढ़े:- Ola ला रही है मार्केट में बवाल मचाने सबसे सस्ती Electric बाइक, फुल चार्ज में 174KM की धाकड़ रेंज, कीमत जान हो जायेंगे दीवाने

Mahindra Thar RWD दिल छूने वाली कीमत के साथ हाजिर है

Mahindra Thar RWD दिल छूने वाली कीमत के साथ हाजिर है महिंद्रा थार के 4X4 वेरिएंट की कीमत वर्तमान में 13.59 लाख रुपये से 16.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. आगामी 2023 Mahindra Thar RWD की कीमत इससे काफी कम होने की उम्मीद है. इसकी कीमतें 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास से शुरू हो सकती हैं. इसकी बुकिंग आप सीधे महिंद्रा के शोरूम और ऑनलाइन, दोनों तरीकों से करा पाएंगे. यह फोर्स गोरखा और आगामी मारुति सुजुकी जिम्नी 5-डोर जैसी एसयूवी को टक्कर देगी। इस थार की कीमत ग्राहकों को बहुत ही दिलकश लगी जिससे सबके मन में ख़रीदबे की चाहत जाग उठी है

>
RELATED ARTICLES

Most Popular