Mahindra XUV300 2022: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत और वेरिएंट महिंद्रा ने XUV300 का स्पोर्ट्ज वेरिएंट ‘टर्बोस्पोर्ट’ लॉन्च कर दिया है। 3 कलर और 3 ट्रिम ऑप्शन में अवेलेबल SUV की कीमत 10.35 लाख से 12.90 लाख रुपए रखी गई है। 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी शुरू होगी।
Mahindra XUV300
वैसे तो Mahindra ने कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट के ग्राहकों को लुभाने के लिए बेहतरीन फीचर से लैस XUV300 युवा ग्राहकों के लिए पेश की है, लेकिन इसका मुख्य मुकाबला Maruti Suzuki Vitara Brezza से होगा महिंद्रा XUV300 में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले को सपोर्ट करता है. इसके साथ ही XUV 300 में सनरूफ, लेदर अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल और डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर हैं Mahindra XUV300 में दिशा-निर्देश के साथ रिवर्स कैमरा डिस्प्ले, पुश स्टार्ट बटन, इंजन आइडलिंग स्टॉप और सेगमेंट के पहले फीचर्स जैसे हीटेड ORVMs भी ग्राहकों के लिए दिए गए हैं.
Mahindra XUV300: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत वेरिएंट
Mahindra XUV300 माइलेज

6 स्पीड गियर बॉक्स ट्रांसमिशन वाली SUV 5 सेकंड में 0 से 60 किमी की दूरी तय कर लेगी। इसके नए वेरिएंट डीजल पर वर्क नहीं करेंगे। सभी वेरिएंट पेट्रोल पर ही वर्क करेंगे। गाड़ी 17 से 20 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।
Mahindra XUV300: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत वेरिएंट
Mahindra XUV300 5 सीटर SUV के 3 वेरिएंट

5 सीटर कार ब्लैक रूफ में ब्लैजिंग ब्रॉन्ज और पर्ल व्हाइट के साथ नेपोली ब्लैक विथ व्हाइट रूफ के 3 डुअल कलर ऑप्शन में मौजूद है। SUV में W6, W8 और W8 (O) के तीन डिफरेंट वेरिएंट एड किए गए हैं। इसमें 1.2 लीटर का 3-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा। 130hp और 230Nm की पीक टॉर्क भी है। रैली-स्पेसिफिकेशन वाली सुपर XUV300 से इंस्पायर्ड महिंद्रा के टर्बोस्पोर्ट वेरिएंट में कस्टमर को एडवांस स्पोर्टी फील मिलेगा।
Mahindra XUV300: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत वेरिएंट
Mahindra XUV300 डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे

स्टैंडर्ड वर्जन की तरह टर्बोस्पोर्ट एडिशन में महिंद्रा का नया ट्विन पीक लोगो मिलेगा। इसमें हैलोजन हेडलैंप, LED DRL, LED टैल लैंप और डायमंड कट अलॉय व्हील्स मिलेंगे। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया गया है।
Mahindra XUV300: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत वेरिएंट
Mahindra XUV300 इंटीरियर में 7 इंच-इन्फोटेनमेंट सिस्टम

इंटरीयर में 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB, AUX कनेक्टिविटी, एंड्रॉयड ऑटो और एपल कार प्ले कनेक्टिविटी मिलेगी। इन्फोटेंनमेंट सिस्टम को स्मार्टवॉच से भी कनेक्ट कर सकेंगे। सीट कुशन प्रीमियम लेदर से बना है। डैशबोर्ड ब्लैक और बीज कलर का है।
Mahindra XUV300: 10 अक्टूबर से कार की बुकिंग और डिलीवरी होगी शुरू, जाने कार के फीचर्स कीमत वेरिएंट
Mahindra XUV300 रियर कैमरा से कर सकेंगे स्मूथ पार्किंग

डैशबोर्ड में सनग्लास होल्डर, आर्मरेस्ट स्पेस में मोबाइल और टैबलेट होल्डर, चारों दरवाजों में बॉटल होल्डर और सेकेंड रो में फ्लैट फ्लोर दिया गया है। रियर सेंसर और कैमरा की मदद से आप स्मूथली अपने व्हीकल को पार्क कर सकेंगे। ड्राइवर सीट को 6 डिफरेंट तरीकों से एडजस्ट कर सकेंगे।
Mahindra xuv 300
Mahindra XUV300 कम्फर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड एयरबैग

कस्टमर के कन्विनिएंट के हिसाब से SUV कम्फर्ट, नॉर्मल और स्पोर्ट ड्राइविंग मोड का ऑप्शन दे रही है। फर्स्ट रो में 2 और सेकेंड रो में 3 लोगों की सीटिंग कैपेसिटी मिलेगी। स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल के साथ सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग दिए गए हैं। 4 डिस्क ब्रेक और फ्रंट पार्किंग सेंसर भी है