Mahindra की XUV700, Scorpio N और Bolero SUV की बंपर सेल,सितम्बर महीने बिकीं 34508 कारें,इन धांसू कारो के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश,महिंद्रा ऑटो ने सितंबर 2022 वीइकल्स सेल्स रिपोर्ट जारी कर दी है और इस देसी ऑटोमोबाइल कंपनी ने पिछले महीने सबसे ज्यादा 34262 एसयूवी बेची है। वहीं, महिंद्रा ने कुल 64486 वाहन बेचे, जो कि पैसेंजर वीइकल के साथ ही कॉमर्शियल वीइकल की डोमेस्टिक मार्केट में बिक्री के साथ ही एक्सपोर्ट के आंकड़े है। भारत में महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन, स्कॉर्पियो क्लासिक, एक्सयूवी700, एक्सयूवी300, थार और बोलेरो जैसी एसयूवी की बंपर सेल होती है।
Mahindra Best Selling SUV In India: भारत में देसी कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा का जलवा देखने को मिल रहा है और यह लगातार मार्केट में रेकॉर्ड बना रही है। बीते महीने, यानी सितंबर 2022 कार सेल्स रिपोर्ट देखें तो महिंद्रा ऑटो के लिए यह सबसे अच्छा महीना रहा है, जहां कंपनी ने सबसे ज्यादा 34,508 पैसेंजर वीइकल्स बेचे। यह 163 फीसदी की सालाना ग्रोथ के साथ है। वहीं, पैसेंजर और कॉमर्शियल वीइकल्स की कुल 64,486 यूनिट बिकी है। महिंद्रा भारत में हालिया लॉन्च स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक के साथ ही एक्सयूवी700, एक्सयूवी300 और थार के साथ ही बोलेरो जैसी पॉपुलर एसयूवी बेचती है। स्कॉर्पियो-एन ने तो बुकिंग का रेकॉर्ड बना दिया है। चलिए, आपको महिंद्रा ऑटो सितंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट बताते हैं।
यह भी पढ़ें :- गेंहू की Shree Ram 303 किस्म की खासियत बंजर जमीन के साथ-साथ अच्छी मिट्टी में मिलेगा बंफर उत्पादन,जाने उन्नत किस्म के बारे में
Mahindra की XUV700, Scorpio N और Bolero SUV की बंपर सेल,सितम्बर महीने बिकीं 34508 कारें,इन धांसू कारो के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश

महिंद्रा बोलेरो की सबसे ज्यादा बिक्री होती है Mahindra Bolero has the highest sales
महिंद्रा ऑटो सितंबर 2022 सेल्स रिपोर्ट देखें तो कंपनी ने पैसेंजर और कॉमर्शियल वीइकल सेगमेंट में कुल 64,486 यूनिट्स बेचे है। इनमें पैसेंजर वीइकल सेगमेंट में कुल 34,508 यूनिट और बाद बाकी कॉमर्शियल वीइकल्स बेचे। पैसेंजर वीइकल्स की बात करें तो एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा ने पिछले महीने कुल 34262 और कार-वैन सेगमेंट में 246 यूनिट बेचे। महिंद्रा की एसयूवी की बिक्री में सितंबर में सालाना करीब करीब 3 फीसदी और मंथली करीब 17 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, कार और वैन की बिक्री में कमी हुई है। महिंद्रा ने बीते अगस्त में 2538 यूनिट पैसेंजर वीइकल्स एक्सपोर्ट किए हैं।
Mahindra की XUV700, Scorpio N और Bolero SUV की बंपर सेल,सितम्बर महीने बिकीं 34508 कारें,इन धांसू कारो के पीछे दीवाना हुआ पूरा देश

क्लासिक के साथ ही एक्सयूवी700 जैसी पावरफुल और महंगी एसयूवी की खूब बिक्री हो रही है। नई स्कॉर्पियो-एन की डिलीवरी भी शुरू हो चुकी है। हालांकि, डिमांड ही इतनी ज्यादा है कि नई स्कॉर्पियो-एन और एक्सयूवी700 के लिए वेटिंग पीरियड काफी ज्यादा हो गया है। कंपनी ने हाल ही में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी एक्सयूवी400 अनवील की है, जिसकी कीमत का खुलासा अगले साल की शुरुआत में होगा। जल्द ही महिंद्रा थार भी 5 डोर ऑप्शन के साथ आने वाली है।