Homeखेती-किसानीKheti News: महीने की लाख रूपये देती है ये फसल, न खेत...

Kheti News: महीने की लाख रूपये देती है ये फसल, न खेत की जरुरत न जगह की टेंशन, घर पर ही होगा जुगाड़

Kheti News: महीने की लाख रूपये देती है ये फसल, न खेत की जरुरत न जगह की टेंशन, घर पर ही होगा जुगाड़, यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बेहद कम निवेश की जरूरत होगी और मुनाफा भी भरपूर होगा. यह खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है. इससे आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं.

Also Read – Sarkari Naukari: इतने लाख रूपये होगी सैलरी इस भर्ती में, 12वी पास से लेकर ग्रेजुएट के लिए सुनहरा अवसर

भरपूर कमाई के लिए नया बिजनेस

आजकल हर इंसान नौकरी के साथ-साथ अपना कुछ बिजनेस करना भी चाहता है. लोग चाहते उनके इनकम का मल्टीपल सोर्स हो. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस को आप अपने एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बेहद कम निवेश की जरूरत होगी और मुनाफा भी भरपूर होगा.

मशरूम की खेती से लाखो की इनकम

यह खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है. इससे आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती (Mushroom Farming) के बारे में. इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ 5000 रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.

न जगह की टेंशन न खेत की टेंशन

>

बता दें कि मशरूम को उगाने के लिए आपको किसी खेत की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अपने घर के किसी कमरे में या बांस की झोंपड़ी बनाकर भी उगा सकते हैं. इन दिनों देश में मशरूम की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए आप इसे उगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम पैदा होता है.

Also Read – Gadar 2 Sakina: गदर की सकीना ने शर्ट की बटन खोलकर दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वीडियो देख तारा सिंह की भी सिट्टी पिट्टी गुल

कौनसा महीने में अच्छी होती है यह खेती?

मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर का समय लगता है. इसके बाद किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. करीब 40-50 दिन में आपका मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है.

निवेश से 10 गुना मुनाफा

मशरूम की खेती का आपके लिए एक शानदार मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है. इसमें आपको निवेश का 10 गुना तक का फायदा हो सकता है. पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड में भी तेजी आई है. ऐसे में मशरूम की खेती कर आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं.

कैसे करे इसकी खेती?

मशरूम की खेती के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसकी खेती के लिए तापमान का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. इसे 15-22 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच उगाया जाता है. वहीं ज्यादा तापमान होने पर फसल खराब होने का खतरा बना रहता है. साथ ही खेती के लिए नमी 80-90 फीसदी होनी चाहिए. अच्छा मशरूम उगाने के लिए आपको अच्छे कंपोस्ट का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही मशरूम के अच्छे उत्पादन के लिए ज्यादा पुराने बीज ना लें. ताजा मशरूम की कीमत ज्यादा होती है इसलिए इसके तैयार होते ही इसे बेचने के लिए बाजार ले जाएं.

अत्यधिक खेती के लिए ट्रेनिंग जरुरी

आपको बता दें कि सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करने की योजना बना रहे हैं तो आप इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग जरूर ले लें.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular

function add_this_script_footer(){ ?> Join our Whatsapp Group