मजबूत बॉडी और Bullet जैसे लुक से एंट्री लेगी नई Splendor स्पोर्ट्स, फीचर्स और माइलेज में भी रहेगी सही, भारतीय वाहन बाजार में आपको हीरो मोटोकॉर्प की कई बाइक देखने को मिल जाएंगी। लेकिन इन सभी मे से हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक सबसे ज्यादा पॉपुलर है। इस बाइक को कंपनी समय-समय पर अपडेट करती रहती है। अभी कुछ समय पहले ही कंपनी ने इसके एक्सटेक वर्जन को देश के मार्केट में पेश किया है। लेकिन अब खबर आ रही है कि कंपनी हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स (Hero Splendor Sports) बाइक पर काम कर रही है।
जिसे मौजूदा बाइक से काफी ज्यादा पॉवरफुल बनाया जाएगा। कई रिपोर्ट्स की माने तो हीरो स्प्लेंडर का स्पोर्ट्स एडिशन काफी एडवांस फीचर्स के साथ आएगी। आपको बता दें कि वैसे कंपनी हीरो स्प्लेंडर के डिज़ाइन में कुछ खास बदलाव नहीं करती है।
यह भी पढ़े:- Glamour लगा रही Auto सेक्टर में तड़का, बेहद सस्ते दाम में 63Kmpl के माइलेज के साथ TVS Raider का करेगी खेला
Hero Splendor Sports डिजाइन के मामले Bullet के माफिक
लेकिन इसके स्पोर्ट्स एडिशन कर डिज़ाइन में कई महत्वपूर्ण बदलाव किए जाएंगे। इस स्पोर्ट्स बाइक में कंपनी हीरो स्प्लेंडर एक्सटेक जैसे कई आधुनिक फीचर्स भी देने वाली है।
मजबूत बॉडी और Bullet जैसे लुक से एंट्री लेगी नई Splendor स्पोर्ट्स, फीचर्स और माइलेज में भी रहेगी सही
Hero Splendor Sports में होंगे नए शानदार फीचर्स
ऐसे में रिपोर्ट्स की माने तो यही फीचर्स कंपनी हीरो स्प्लेंडर स्पोर्ट्स (Hero Splendor Sports) बाइक में भी दे सकती है। इसके अलावा हीरो स्प्लेंडर प्लस एक्सटेक के फ्रंट में टेलिस्कोपिक हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर और रियर में 5-स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर भी आरामदायक राइड के लिए ऑफर कर रही है।
यह भी पढ़े:- Apache का मीटर डाउन करने आयी Bajaj Pulsar ने मार्केट में मचाया कोहरम, दमदार इंजन से लेकर फीचर्स तक सब बवाल
Hero Splendor Sports मार्केट में आएगी इन कलर ऑप्शंस के साथ
इसमें आपको 130 मिमी फ्रंट और रियर ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस फ्रंट और रियर टायर के साथ ही 9.8-लीटर फ्यूल टैंक जैसे सेफ्टी फीचर्स भी देखने को मिलते हैं। इस बाइक को कंपनी ने चार कलर ऑप्शन्स क्रमशः टॉरनेडो ग्रे, स्पार्कलिंग बीटा ब्लू, कैनवस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर में पेश किया है।