Maruti Alto K10: बाइक की कीमत में Maruti की इस गाड़ी को बनाये अपना, 34Km माइलेज वाली धासु कार, जल्दी से देखे तगड़े फीचर्स और जबरदस्त ऑफर साल 2022 जल्द ही बीतने वाला है, जिससे लोग अपने छूटे पड़ें काम को फटाफट कर रहे हैं, ऐसे में आप का कोई कार को खरीदने का
प्लान हैं तो इस साल ही खरीद लें क्योंकिक्यों मंहगाई के बीच में कारों के कीमते में कभी भी बढ़ सकती है। वही इस 2022 में देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति ने अपने धांसूकार को नए अवतार मेंलॉन्च कर धमाल कर दिया है, जिसमेंएक सेबढ़कर एक खासियतेंदी गई है। तो वही यहां पर आप का इस मारुति अल्टो K10 के बारे मेंसभी जरुरी डीटेल्स, आप को बता दें कि मारुति अल्टो K10 को नए अवतार मेंजब सेलॉन्च किया हैं तो ग्राहकों की येकार पहली पंसद बन गई है। ये पहले से ज्यादा ज्यादा खूबसूरत, पावरफुल इंजन के साथ ही फीचर्स में बेहतरीन हो गई है।
देखे मारुति ऑल्टो K 10 की शोरूम कीमत( View Maruti Alto K 10 showroom price)

देखे मारुति ऑल्टो K 10 की शोरूम कीमत मारुति ऑल्टो के10 का एलएक्सआई मॉडल बेस मॉडल से ऊपर का मॉडल है जिसकी शुरुआती कीमत 4,82,000 रुपये (एक्स शोरूम, दिल्ली) है। ऑन रोड होने पर ये कीमत 5,44,875 रुपये हो जाती है।
मारुति ऑल्टो K 10 पर चल रहा बम्पर ऑफऱ (Bumper offer on Maruti Alto K 10)

मारुति ऑल्टो K 10 पर चल रहा बम्पर ऑफऱ कार मेकर कंपनी ग्राहकों को अच्छा फाइनेंस प्लान दे रही है, जिससे लोगों के पॉकेट पर एकदम से बोझ नहीं पड़ने वाला है मारुति ऑल्टो k 10 को पर मिल रहेफाइनेंस प्लान में ऑनलाइन डाउन पेमेंट और ईएमआई कैलकुलेटर के मुताबिक, इस कार को खरीदने के लिए बैंक की तरफ से 4,90,875 रुपये का लोन दिया जाएगा। लोन प्रोसेस पूरा होने के बाद आपको 54,000 रुपये की डाउन पेमेंट जमा करनी होगी और उसके बाद अगले 5 साल तक हर महीने 10,381 रुपये की मंथली ईएमआई जमा करनी होगी।
मारुति ऑल्टो K 10 के सीएनजी वेरिएंट में दमदार इंजन और पॉवरफुल माइलेज (Powerful engine and powerful mileage in CNG variant of Maruti Alto K 10)

मारुति ऑल्टो K 10 के सीएनजी वेरिएंट में दमदार इंजन और पॉवरफुल माइलेज वही मारुति ऑल्टो के10के सीएनजी वेरिएंट में 1.0 लीटर का के सीरीज डुअल जेट बीबीटी इंजन उपलब्ध कराती है। इसके साथ ही इस इंजन की क्षमता 41.7 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ ही 82.1 एमएम का पिक टॉर्क जेनरेट करने की है। इसके साथ ही इसके इंजन को फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
मारुति ऑल्टो के CNG वेरिएंट में तगड़े फीचर्स (Powerful features in the CNG variant of Maruti Alto)

मारुति ऑल्टो के CNG वेरिएंट में तगड़े फीचर्स मारुति ऑल्टो के10 के नए अवतार कंपने एक से बढ़ कर एक फीचर्स दिए हैं। मारुति ऑल्टो के10 यूएसबी कनेक्टिविटी वाला स्मार्ट प्लेऑडियो सिस्टम दे रहा है. साथ ही सेंट्रल लॉकिंग स्पीड सेंसिंग और ऑटो डोर लॉक्स, ब्लूटूथ, कनेक्टिविटी, फ्रंट पावर विंडो, रूफ एंटीना, मैनुअल एडजेस्टेबल रियर व्यूमिरर, फ्रंट सीट पर डुएल एयर बैग्स, टीबीडी के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स ऑफर करती है।