मक्के की ये टॉप किस्मे किसानो की चमकायेगी किस्मत, काम लागत में होगा अधिक उत्पादन देखे पूरी जानकारी । किसान भाई अभी मक्के की फसल की बुवाई करने का सोच रहे है ऐसे में हम आज खास जानकारी लेकर आये है। चलिए जानते है इन खास मक्के के किस्मो के बारे में।
यह भी पढ़े- सुंदरता की मूरत दिखती है बाहुबली के सेनापति कटप्पा की पत्नी, खूबसूरती और सादगी ने जीता लोगो का दिल
मक्के की टॉप उन्नत किस्मे
आपको बतादे जैसा की मक्का एक प्रमुख खाद्य फसल है। वहीं, मक्के की खेती ज्यादातर पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में की जाती है। मक्का की खेती के लिए सभी तरह की मिट्टी उपयुक्त होती है। भारत में मुख्य रूप से मक्के की खेती आंध्र प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, राजस्थान और उत्तर प्रदेश आदि राज्यों में की जाती है। लेकिन एमपी, छ्त्तीसगढ़, झारखंड, गुजरात आदि में इसका काफी महत्व है।
शक्तिमान किस्म (Shaktimaan Variety)
आपको बता दे की इस क़िस्म की खेती मध्य प्रदेश में की जाती है. इसके दाने नारंगी होते हैं. इस किस्म की फसलों को पकने में 100 से 110 दिन का समय लगता है. इस किस्म की फसल से औसत पैदावार प्रति हेक्टेयर लगभग 70 क्विंटल होती है।
डी. 941 किस्म (D.941 Variety)
यह संकुलित किस्म का मक्का है. इसकी खेती हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में की जाती है. प्रति हेक्टेयर जमीन से लगभग 40 से 45 क्विंटल फसल प्राप्त होता है. इसके फसल को तैयार होने में 80-85 दिन का समय लगता है।
प्रकाश – जे.एच. 3189 किस्म (Prakash- J.H. 3189 Variety)
यह संकर किस्म जल्दी पकने वाली क़िस्मों में से एक है. इसकी खेती पूरे भारत में की जाती है. इस किस्म की फसल 80-85 दिन में तैयार हो जाते हैं. इस किस्म से प्रति हेक्टेयर लगभग 40 से 45 क्विंटल फसल प्राप्त होता है।
मक्के की ये टॉप किस्मे किसानो की चमकायेगी किस्मत, काम लागत में होगा अधिक उत्पादन देखे पूरी जानकारी
यह भी पढ़े- DSLR की हेकड़ी निकालेगा Samsung का खतरनाक कैमरा, HD क्वालिटी और तगड़े फीचर्स देख मदहोश होगी लड़किया
गंगा 5 किस्म (Ganga 5 Variety)
मक्के की इस किस्म को तैयार होने में लगभग 90 से 100 दिन लगते हैं. प्रति हेक्टेयर जमीन से करीब 50 से 60 क्विंटल फसल प्राप्त किया जा सकता है. इस किस्म की फसल के मक्के के दाने पीले रंग के होते हैं. यह सबसे ज्याद उगाई जाने वाली किस्म है।
पार्वती किस्म (Parvati Variety)
मक्का की इस किस्म के पौधे मध्यम लम्बाई के एवं भुट्टे पौधे के बीच में थोड़ा ऊपर व पौधे में प्राय: दो भुट्टे लगते हैं. इसके दाने नारंगी-पीले रंग के व कठोर होते हैं. यह किस्म 110 से 115 दिनों में तैयार हो जाती है और पैदावार 14 क्विंटल प्रति एकड़ के लगभग है।
पूसा हाइब्रिड 1 किस्म (Pusa Hybrid 1 Variety)
यह मक्का की जल्दी पकने वाली किस्म है, जो 80 से 85 दिनों में पक जाती है. इसका दाना चपटा होता है और इसकी औसत पैदावार 30 से 35 क्विंटल प्रति एकड़ होती है. इस किस्म की खेती उत्तर प्रदेश में की जाती है।