मलाइका अरोड़ा ने तलाक़ के बाद पहली बार तोड़ी चुप्पी कहा – अरबाज़ ख़ान के साथ इक्वेशन पहले से बेहतर हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मलाइका अरोड़ा ने अरबाज़ ख़ान के साथ तलाक़ को लेकर खुलकर बात रखी बातचीत के दौरान जब मलाइका से पूछा गया कि क्या वह और अरबाज़ अभी भी अच्छे मित्र हैं तो इसके जवाब में उन्होंने हमें बताया है कि तलाक़ के बाद अब उनकी एक इक्वेशन अरबाज़ ख़ान के साथ पहले से बहुत अच्छी है
अरबाज़ एक बेहतरीन और मैच्योर इंसान है
मलाइका ने बताया कि अब हमारी एक इक्वेशन पहले से बेहतर है हम दोनो आप काफ़ी मैच्योर हैं,हम अपनी अपनी ज़िंदगी में ख़ुश हैं और शांत है,मलाइका ने आगे कहा कि अरबाज़ को वहाँ हर ख़ुशी मिले जिसके वह हक़दार है लेकिन कभी-कभी लोग अच्छे तो होते हैं लेकिन किसी 1 के साथ अच्छे नहीं थे तब जैसा है सो है फिर भी उनकी लिए में अच्छा ही सोचूंगी.
आप सभी को खुश नहीं कर सकते
मलाइका ने अरबाज से शादी खत्म किए जाने के फैसले पर कहा, ‘मुझे लगता है कि मैंने खुद को सबसे आगे रखकर फैसला लिया। आज मैं पहले से बेहतर इंसान हूं। आज मेरे मेरे बेटे के साथ बहुत अच्छी रिलेशनशिप है और वो ये देखता है कि मैं पहले से खुश हूं। यहां तक कि अरबाज के साथ भी अब मेरे अच्छे संबंध हैं। मुझे खुशी है कि मैंने ये डिसीजन लिया और मैं अपने लिए खड़ी हुई। एक औरत के तौर पर मैं डरती नहीं हूं। हमेशा हमें अपने दिल की सुननी चाहिए। आप सभी को खुश नहीं कर सकते।’
1998 में हुई थी मलाइका-अरबाज की शादी
अरबाज और मलाइका की शादी दिसंबर 1998 में हुई थी। 19 साल बाद इन दोनों का तलाक मई 2017 में हो गया था। अरबाज और मलाइका का एक 19 साल का एक बेटा है, जिसका नाम अरहान खान है। इनके तलाक की वजह मलाइका और अर्जुन के बीच बढ़ रही नजदीकियां थीं।
फिलहाल मलाइका, अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। खबरें ये भी हैं कि दोनों जल्द ही एक दूसरे से शादी भी करने वाले हैं।
एक गाने ने मलाइका को बना दिया सुपरस्टार
मलाइका एक्टर प्रोड्यूसर के तौर पर इंडस्ट्री में काम कर चुकी है उन्हें मात्र 20 साल की ऐज में फ़िल्म दिल से
के सॉन्ग “छैंया-छैंया” या से रातोरात स्टार बना दिया इसके बाद अब इंडस्ट्री में उन्होंने कई गानों पर डान्स कर अपनी फ़ैन फॉलोइंग बढ़ायी