Homeमनोरंजन न्यूज़Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस...

Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी

Malaika Arora gym look aur bold tasviren : बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) बी-टाउन की सबसे स्टाइलिश मॉम्स में से एक हैं. वह सिर्फ अपने स्टाइल ही नहीं, फिटनेस से भी सबको इंस्पायर करती हैं. हाल में ही वह जिम के बाहर स्टनिंग अंदाज में स्पॉट हुईं. मलाइका अरोड़ा को यूं ही स्टाइल दीवा नहीं कहा जाता. उनकी हर अदा में जो बात हैं वो किसी और में कहा. सुबह से लेकर शाम तक जब भी मलाइका कहीं स्पॉट होती हैं तो उनका अंदाज चर्चा में आ ही जाता है. लेकिन सबसे शानदार होते हैं उनके जिम लुक. 

यह भी पढ़ें :-दिलों पर बिजलियां गिराने आ रहा Samsung का क्यूट स्मार्टफोन , मिनटों में होगा फुल चार्ज

image 19

मलाइका अरोड़ा अपने इंस्टाग्राम पर जिम और फिटनेस के कई वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. वहीं उनके बाहर निकलने पर पैपराजी भी उनकी झलकें कैद करने से पीछे नहीं हटते. हम आपको बता दे की मलाइका अरोड़ा अपने जिम लुक्स के लिए खासतौर से जानी जाती हैं. उन्होंने एक ट्रेंड सेट किया जिसे अब बॉलीवुड की यंग दीवाज भी फॉलो करती नजर आती हैं. फिर चाहे जाह्नवी कपूर हो, सारा अली खान या फिर नेहा शर्मा. हर किसी पर मलाइका की खुमारी साफ नजर आती हैं.

Malaika Arora की जिम लुक और बोल्ड तस्वीरें देख एक्ट्रेस के फैंस तक हुए शर्म से पानी-पानी

image 20

जिम के बाहर स्पॉट हुईं मलाइका अरोड़ा के लुक की बात करें तो उन्होंने जिम आउटफिट्स पहने हुए थे. ब्लैक स्पोर्ट्स वियर टॉप और मल्टीकलर स्किनी टाइट्स में वह बेहद ग्लैमरस लगीं. हम आपको बता दे की मलाइका नित नए जिम लुक दिखाती हैं. कभी स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स तो कभी स्टाइलिश टीशर्ट के साथ फुल लेगिंग और हर बार ही वो कयामत से कम नहीं लगती. मीडिया वाले भी उनकी एक झलक पाने की खातिर घंटों योग सेंटर के बाद उनके दीदार का इंतजार करते हैं. 

>

यह भी पढ़ें :-कॉलेज के दिनों में इतनी हॉट दिखती थी दयाबेन, तस्वीरें देख भूल जायेंगे जेठालाल की क्रश बबिता जी को और हो जायेंगे लट्टू

image 21

हम आपको बता दे की फिटनेस और अपने ग्लैमर के अलावा मलाइका अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. साफ-साफ कहें तो परम सुंदरी बनकर योग करने पहुंचती हैं मलाइका जिन्हें देखकर मन खुद ब खुद संतुष्टि से भर जाता है. ये योग ही है कि 49 की उम्र में भी हसीना लाजवाब हैं और फिटनेस के मामले में वो इस वक्त हर किसी को पीछे छोड़ रही हैं. हम आपको बता दे की मल्ला भी कहां कम है. जिम लुक में तो हसीन लगती ही हैं लेकिन साथ ही अपने अंदाज से वो अपने लुक को और भी खास बना देती है. कभी मुड़ती कभी हाथ दिखाती हैं. कभी पलटती हैं और तस्वीर खिंचवाकर दिलों को सुकून पहुंचाती हैं. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular