Homeट्रेंडिंगमलाइका ने बताया बैडरूम का राज बोली 'अर्जुन की इन हरकतों से...

मलाइका ने बताया बैडरूम का राज बोली ‘अर्जुन की इन हरकतों से होती है परेशानी’ …

Bollywood News: मलाइका ने बताया बैडरूम का राज बोली ‘अर्जुन की इन हरकतों से होती है परेशानी’ …, मलाइका अरोड़ा की खूबसूरती को उम्र डरा नहीं सकती। यही वजह है कि 47 साल की होने के बाद भी वह नई-नई अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं। वह आज भी परफेक्ट और खूबसूरत दिखती हैं। उनके जिम और योगा के वीडियो लगभग हर दिन वायरल होते हैं। कमेंट्स में सभी उनसे अब तक जवान और खूबसूरत रहने का राज पूछते हैं. मलाइका अपनी फिटनेस का श्रेय योग और जिम में बहाए गए पसीने को देती हैं। इसके साथ ही वह अपने खाने-पीने का भी काफी ध्यान रखती हैं। वह केवल स्वस्थ भोजन खाना पसंद करते हैं। इन सब के चलते मलाइका पर उम्र का कोई असर नहीं होता और वह हमेशा जवान ही रहती हैं।

वहीं मलाइका ने बहुत कम फिल्में की हैं, इसके बाद भी वह ज्यादातर अपनी निजी जिंदगी और उसमें आए उतार-चढ़ाव को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अरबाज खान के साथ उनका अलगाव हो या अर्जुन कपूर के साथ उनका प्रेम प्रसंग, लोग हर विषय को हंसी के साथ सुनते हैं। आजकल वह खुलकर अर्जुन कपूर से प्यार करती हैं और उनके साथ हर जगह नजर आती हैं।

मलाइका की गिनती उन अभिनेत्रियों में होती है जो अपनी निजी जिंदगी के बारे में खुलकर बात करने से नहीं हिचकिचाती हैं। यहां तक ​​कि मलाइका ने जब नेहा धूपिया के टॉक शो में शिरकत की तो उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें कहीं। इस चैट शो में उन्होंने अरबाज से अलग होने से लेकर बेडरूम में रोमांस तक कई सवालों के जवाब दिए। नेहा ने उनसे पूछा कि उन्हें लड़के कैसे पसंद हैं? इस पर मलाइका कहती हैं कि उन्हें दाढ़ी वाले लड़के पसंद हैं और अगर सेंस ऑफ ह्यूमर अच्छा है तो मजा आएगा।

इस चैट शो में नेहा ने भी उनसे अपने बेडरूम का राज जानना चाहा। नेहा ने पूछा था कि मलाइका को कौन सा पोजीशन सबसे ज्यादा पसंद है। इस पर मलाइका ने जवाब देते हुए कहा कि उन्हें सबसे ऊपर रहना पसंद है। ये जवाब देने के बाद दोनों एक्ट्रेस हंसने लगीं. बता दें कि मलाइका का ये जवाब उस दौरान खूब वायरल हुआ था, कई लोगों को यह जवाब पसंद भी नहीं आया.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular