Homeदेशमनोरंजन जगत के बादशाह सतीश कौशिक की मौत के मामला हुआ और...

मनोरंजन जगत के बादशाह सतीश कौशिक की मौत के मामला हुआ और भी संगीन, सामने आयी ये बड़ी बात

Satish Kaushik Death Case: मनोरंजन जगत के बादशाह सतीश कौशिक की मौत के मामला हुआ और भी संगीन, सामने आयी ये बड़ी बात हिंदी फिल्मो के सबसे मशहूर एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक की मौत से उसके चाहने वालो को लगा झटका। उनकी मौत के मामले में सामने आया नया पहलु। दिल्ली पुलिस अब विकास मालू के साथ ही पूछताछ भी करना चाहती है. बता दें कि कुबेर ग्रुप के मालिक विकास मालू की पत्नी ने आरोप लगाए थे कि उनके पति ने सतीश कौशिक से बिजनेस के लिए 15 करोड़ रुपये लिए थे और यह पैसा लौटाना ना पड़े, इसलिए उन्होंने ले ली उनकी जान।

जाँच में जुटी है दिल्ली पुलिस

download 2023 03 13T180250.976

दिल्ली पुलिस के अनुसार सतीश कौशिक की मौत को लेकर अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। साथ ही उनके परिवार ने भी कोई संदेह नहीं जताया है. इसके बाद भी दिल्ली पुलिस इस मामले पर विकास मालू की पत्नी को दोबारा नोटिस भेजेगी. पुलिस ने विकास मालू की पत्नी के बयान दर्ज करने के साथ करेगी पूछताछ. दिल्ली पुलिस ने शिकायत के आधार पर उठ रहे है कई सवाल।

यह भी पढ़े: नवाब शाह की पत्नी को देखते ही Malaika Arora के भी उड़ गए होश, साड़ी में दिखती है बिल्कुल महलों की रानी

मनोरंजन जगत के बादशाह सतीश कौशिक की मौत के मामला हुआ और भी संगीन, सामने आयी ये बड़ी बात

दाऊद से विकास मालू के संबंधों की जाँच कर रही पुलिस

download 2023 03 13T180335.455 1

सतीश कौशिक की मौत को लेकर पुलिस हर एंगल की जांच कर रही है. दिल्ली पुलिस का कहना है कि अब तक दर्ज बयान और जांच के आधार पर मौत में फिलहाल कुछ भी संदिग्ध नही मिला है. शिकायत में दाऊद से विकास मालू के संबंधों पर दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हर बिंदु की बहुत ही बारीकी से जांच की जा रही है.

>

यह भी पढ़े: पाकिस्तान के बाद अब इस मुस्लिम देश की हालत हुयी ख़राब, नागरिकता बेचने मजबूर हुआ मिस्र

सतीश कौशिक की पत्नी ने दिया बड़ा बयान

मनोंरजन के बादशाह सतीश कौशिक की पत्नी शशि कौशिक ने अपने बयान में कहा की, सतीश कौशिक और विकास मालू काफी अच्छे दोस्त है. उन्होंने कहा कि वो इस तरह की किसी बात पर लड़ाई नहीं करते. इसके साथ ही उन्होंने विकास मालू के 15 करोड़ रुपये लेने वाली बात को भी गलत बताया और कहा कि विकास मालू ‘बहुत अमीर’ है उनको पैसे मांगने की जरूरत नहीं है.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular