मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Hyundai की छोटी शहजादी, तगड़े फीचर्स चटा देंगे Fronx को धूल, प्रीमियम लुक में लाजवाब इंजन से लहराएंगी परचम

0
672
मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Hyundai की छोटी शहजादी, तगड़े फीचर्स चटा देंगे Fronx को धूल, प्रीमियम लुक में लाजवाब इंजन से लहराएंगी परचम

मार्केट में भौकाल मचाने आ रही Hyundai की छोटी शहजादी, तगड़े फीचर्स चटा देंगे Fronx को धूल, प्रीमियम लुक में लाजवाब इंजन से लहराएंगी परचम। हुंडई अपनी i20 के नए फेसलिफ्टेड वर्जन पर काम कर रही है, जिसे आने वाले कुछ हफ्तों में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इससे पहले ही अपकमिंग फेसलिफ्टेड Hyundai i20 की तस्वीरें लीक हो गई हैं। भारतीय बाजार में Hyundai i20 का मुकाबला मारुति सुजुकी Fronx, टोयोटा Glanza और टाटा Altroz जैसी कारों से देखने को मिलेगा। आइये जानते नई Hyundai i20 के स्पेसिफिकेशन के बारे में विस्तार से।

नई Hyundai i20 Car में प्रीमियम लुक मिलेगा

लुक और डिज़ाइन की अगर बात करे तो New Hyundai i20 कार के नए मॉडल के हेडलैम्प्स में थोड़ा सा बदलाव किया गया है। Hyundai i20 में ऑल-एलईडी हेडलैम्प्स, ग्रिल, फ्रंट बम्पर में नया डिजाइन, स्पोर्टियर फ्रंट स्प्लिटर ,अलॉय व्हील्स, नया डिजाइन के अलॉय, पीछे की तरफ Z-शेप के LED इन्सर्ट के साथ LED टेल लैंप्स, रियर बम्पर को नए रिफ्लेक्टर हाउसिंग, रियर डिफ्यूज़र पर सिल्वर गार्निश के साथ नया डिज़ाइन जैसी शानदार खूबिया देखने को मिलेंगी।

maxresdefault 2023 05 25T194035.985

ये भी पढ़िए – IPhone के लुक को मात देने आ रहा Xiaomi का सबसे तगड़ा स्मार्टफोन, 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और लुक देख बोलेंगे iPhone अब तेरा…

NEW Hyundai i20 Car के धमाकेदार फीचर्स की जानकारी

नई Hyundai i20 में धमाकेदार फीचर्स दिए गए है। Hyundai i20 कार में ऑल-ब्लैक थीम,नया फुल-TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल,केबिन में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, फोर-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील और Wireless Charger वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, ब्लाइंड स्पॉट, रियर क्रॉस ट्रैफिक कोलाइजन अवाइडेंस, स्मार्ट क्रूज कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलाइज अवाइडेंस वार्निंग सिस्टम जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। Hyundai i20 इंजन के बारे में जानकारी।

Hyundai i20 Car के टर्बो इंजन की डिटेल्स

>

Hyundai i20 में शानदार और पॉवरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Hyundai i20 कार में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। नई Hyundai i20 में 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन शामिल किया जा सकता है। ये इंजन 120 पीएस की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Hyundai i20 कार में 6-स्पीड iMT या 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक सपोर्ट दिया जाएगा।

ये भी पढ़िए –मात्र 30 हजार रुपये में यहाँ मिल रही डैशिंग लुक में TVS Apache RTR 180, मिलेंगे तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन, जल्दी करे ऑफर…

maxresdefault 2023 05 25T193930.527

Hyundai i20 Car का शानदार इंजन

दूसरे इंजन की बात करे तो Hyundai i20 कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ भी आती है जो कि 83 PS की पावर और 114 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। Hyundai i20 का ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल या सीवीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सपोर्ट देखने को मिलेंगा।

>