Maruti Suzuki Baleno New Variant: Maruti Baleno का पैसा वसूल वैरिएंट हुआ लांच, मारुती ने दिया कम कीमत में सॉलिड लुक, देखे इसकी कीमत, मारुति ने अपनी Baleno के CNG मॉडल को दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Delta और Zeta शामिल हैं। इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये जो 9.21 लाख रुपये तक जाती है। बलेनो का सीएनजी मॉडल 30.61 kmpkg का माइलेज देता है। बलेनो अपने सेगमेंट की अकेली प्रीमियम हैचबैक है, जिसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं।
ये भी पढ़िए – ये है बेस्ट Mileage वाली 3 बाइक्स, कम कीमत में कड़क मजबूती के साथ देगी शानदार माइलेज
फेस्टिवल सीजन के बाद बलेनो का सीएनजी वैरिएंट हुआ लांच (Baleno’s CNG variant launched after the festival season)

लोग दिवाली के इंतजार में थे और मारुति सुजुकी ने दिवाली के बाद धमाका कर दिया। देश में फेस्टिव सीजन अभी खत्म ही हुए थे कि कंपनी ने अपनी बलेनो के सीएनजी मॉडल्स लॉन्च कर दिए है। ऐसे में आज हम आपको बलेनो के सीएनजी मॉडल के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं।
मारुती की यह बलेनो कार अब दो वैरिएंट में होगी उपलब्ध (This Baleno car of Maruti will now be available in two variants)

सबसे पहले बात करते हैं कि ये कितने वैरिएंट्स में आती है, तो मारुति ने अपनी Baleno के CNG मॉडल को दो वैरिएंट्स में उतारा है। इनमें Delta और Zeta शामिल हैं।
जानिए बलेनो के पावरफुल इंजन के बारे में (Know about the powerful engine of Baleno)

इंजन की बात करें तो इसमें पावर के लिए 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो 6,000 आरपीएम पर 76 BHP का मैक्सिमम पावर और 4,300 आरपीएम पर 98.5 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात करें तो Baleno के CNG मॉडल में आपको केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलेगा।
जानिए मारुती की नयी बलेनो के माइलेज के बारे में (Know about the mileage of Maruti’s new Baleno)

सीएनजी मॉडल की बात हो और माइलेज को भूल जाए ये हो नहीं सकता। बलेनो का सीएनजी मॉडल 30.61 kmpkg का माइलेज देता है।
जानिए बलेनो के एयरबैग सिस्टम के बारे में (Know about the airbag system of Baleno)
टेक फीचर्स की बात करें तो इसमें 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें क्रूज कंट्रोल फीचर मिलता है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग्स बतौर स्टैंडर्ड दिए गए हैं। बलेनो अपने सेगमेंट की अकेली प्रीमियम हैचबैक है, जिसमें 6 एयरबैग्स मिलते हैं। डिजाइन और फीचर के मामले में ये पूरी तरह पेट्रोल मॉडल जैसी ही है।
देखे नए लुक वाली बलेनो की कीमत (Check out the price of the new Baleno)
आखिर में बात करें इसकी कीमत की तो इसकी शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये जो 9.21 लाख रुपये तक जाती है।