Maruti Suzuki Ertiga New Look Viral: Maruti Ertiga के इस Innova जैसे लुक ने बनाया लोगो को दीवाना, बिक्री के मामले में Innova को छोड़ा पीछे, देखे इसके फीचर्स, देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Baleno और XL6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है
ये भी पढ़िए – Maruti EECO 7 सीटर के इस नए लुक को ख़रीदे महज 60000 रूपये में, कम दाम में मिलेंगे अच्छे फीचर्स, देखे इसका शानदार लुक
Maruti Suzuki की नए लुक वाली Ertiga बुकिंग के मामले में Innova से निकली आगे (Maruti Suzuki’s new-look Ertiga overtakes Innova in bookings)

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी Baleno और XL6 का सीएनजी वर्जन लॉन्च किया है. यह सीएनजी के साथ आनी वाली कंपनी की पहली Nexa कारें हैं. इसके अलावा कंपनी पहले से ऑल्टो 800 से लेकर वैगनआर और डिजायर में सीएनजी का फीचर दे रही है. हालांकि कंपनी की एक सीएनजी कार सबसे ज्यादा डिमांड में है. इस गाड़ी पर एक या दो महीने नहीं, पूरे 9 महीने की वेटिंग है.
इस नयी Ertiga के CNG मॉडल ने वेटिंग ने तोड़ा रिकॉर्ड (The CNG model of this new Ertiga broke the waiting record)

कंपनी ने अपडेटेड Ertiga को अप्रैल में लॉन्च किया गया था और बाद में इस गाड़ी में CNG का ऑप्शन जोड़ा गया था. लॉन्चिंग के बाद से ही गाड़ी के सीएनजी मॉडल की डिमांड में तेजी देखी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी पर फिलहाल 9 महीनों की वेटिंग है. ज्यादा डिमांड होने के अलावा कंपनी सेमीकंडक्टर की कमी से भी जूझ रही है.
देखे Maruti Ertiga के CNG वैरिएंट की कीमत (Check out the price of CNG variants of Maruti Ertiga)

मारुति सुजुकी इंडिया अर्टिगा CNG मॉडल को दो वेरिएंट्स – VXI(O) और ZXI(O) में पेश करती है. इसकी कीमत 10.50 लाख रुपये और 11.60 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रुपये है. इस एमपीवी में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह सीएनजी मोड में लगभग 87 बीएचपी और लगभग 122 एनएम टार्क जेनरेट करने में सक्षम है. Ertiga CNG में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाता है.
Maruti Ertiga के CNG वैरिएंट की अब तक हुई 72 हजार की बुकिंग (72,000 bookings for CNG variants of Maruti Ertiga so far)

मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग व सेल्स के सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा, “फिलहाल सीएनजी वाहनों के लिए लगभग 1.23 लाख यूनिट की बुकिंग पेंडिंग है. इनमें से 72 हजार बुकिंग सिर्फ Ertiga S-CNG के लिए है. “