HomeऑटोमोबाइलMaruti की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Eeco जल्द होगी लांच, लक्ज़री...

Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Eeco जल्द होगी लांच, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन, 27kmpl के माइलेज देगी Innova को टक्कर

Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Eeco जल्द होगी लांच, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन, 27kmpl के माइलेज देगी Innova को टक्कर मारुति सुजुकी इंडिया ने आज घरेलू बाजार में अपनी मशहूर एमपीवी कार Maruti Eeco के नए अपडेटेड मॉडल को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और बेहतर सीटिंग कैपेसिटी से सजी इस कार को कंपनी ने और भी पावरफुल इंजन के साथ पेश किया है. कंपनी का दावा है कि, ये कार पिछले मॉडल के मुकाबले ज्यादा माइलेज देगी. इस कार की शुरुआती कीमत 5.13 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है. 

यह भी पढ़े- Alto WagonR से भी ज्यादा लोगो को रास आ रही है Maruti की ये सस्ती SUV, 34 का रिकॉर्ड तोड़ माइलेज और फीचर्स में…

New Maruti Eeco Launch

image 229

नई Maruti Eeco को कंपनी ने नए रिफ्रैश इंटीरियर और एडवांस फीचर्स के साथ पेश किया है. इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का K-Series डुअल-जेट वीवीटी पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो कि 80.76 PS की पावर और 104.4 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि इसका पेट्रोल वर्जन पिछले मॉडल के मुकाबले 25 प्रतिशत ज्यादा माइलेज देगा. पेट्रोल मोड में ये कार 19.71 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. वहीं सीएनजी वर्जन 26.78 किलोमीटर प्रतिकिग्रा का माइलेज देता है. 

New Maruti Eeco के शानदार फीचर्स

image 230

मारुति सुजुकी इको में कंपनी ने रिक्लाइनिंग फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर, डोम लैंप और नई बैटरी सेविंग फंक्शन को शामिल किया है. इसके अलावा इस कार में सेफ्टी को बेहतर बनाते हुए इसमें 11 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है. जिसमें इल्युमिनिटेड हजार्ड लाइट, डुअल एयरबैग, इंजन इमोबिलाइजर, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), चाइल्ड लॉक, स्लाइडिंग डोर, रिवर्स पार्किंग सेंसर इत्यादि मिलते हैं. 

>

यह भी पढ़े- 33km से भी ज्यादा का माइलेज देने वाली Maruti की ये धासु कार, मिडिल क्लास लोगो की बनी पहली पंसद, कीमत bike जितनी

New Maruti Eeco का दमदार इंजन

image 231

डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील, AC के लिए रोटरी कंट्रोल और हीटर इसके केबिन को थोड़ा अपग्रेड देते हैं. इसके पेट्रोल वेरिएंट में 60 लीटर का बूट स्पेस मिलता है. इस कार को 5 रंगों में पेश किया गया है, जिसमें सॉलिड व्हाइट मैटेलिक सिल्की सिल्वर पर्ल मिडनाइट ब्लैक मैटेलिक ग्लिस्टेनिंग ग्रे और मैटेलिक ब्रिस्क ब्लू (नया कलर) शामिल है. 

Maruti की सबसे सस्ती 7 सीटर कार Eeco जल्द होगी लांच, लक्ज़री फीचर्स के साथ दमदार इंजन, 27kmpl के माइलेज देगी Innova को टक्कर

image 306

यह भी पढ़े- Mahindra Bolero 2023 का बड़ा धमाका, Limited Edition मॉडल और Luxury फीचर्स के साथ मचायेगी बवाल

New Maruti Eeco की कीमत

image 232

नई मारुति इको को कंपनी ने 5 सीटर और 7 सीटर दोनों कॉन्फ़िगरेशन में पेश किया है. इसके अलावा इस कार का एंबुलेंस वेरिएंट भी उपलब्ध है, जिसमें रोगियों के लाने और ले जाने के लिए पर्याप्त जगह और सुविधा दी गई है. ये कार कॉर्गो और टुअर वेरिएंट में भी आती है, जिसे व्यवसायिक क्षेत्र में भी खूब इस्तेमाल किया जाता है. 

>
RELATED ARTICLES

Most Popular