Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant: Maruti ने लांच किया Wagon R का 7 सीटर धांसू वेरिएंट बढ़िया से माइलेज और फीचर्स के साथ ख़रीदे Creta से भी कम कीमत में, मारुती सुजुकी देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी है। अब 7 सीटर गाड़ियों को कड़ी टक्कर देने के लिए मारुती ने अपनी पॉपुलर सेगमेंट की Wagon R कार को उतारने का मन बना लिया है।
मारुती कंपनी ने पेश किया Wagon R का 7 सीटर वैरिएंट Maruti company introduced 7 seater variant of Wagon R
इस समय ऑटो बाजार में मारुती की एक से बढ़कर एक कारें मौजूद हैं। एक तरह से कहा जाए तो मारुती की कारें लोगों के दिलों पर हैं। अब जल्द ही मारुति सुजुकी अपनी इस दमदार कार को भारतीय बाजार में उतारने वाली है। बीते वर्ष कंपनी ने सेवन सीटर नई वाली नई कार लाने का वादा किया था, लेकिन इस बारे में कंपनी ने ज्यादा जानकारी नहीं दी थी। आइये जानते है मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर वेरिएंट के बारे में।
Maruti ने पेश किया Wagon R का 7 सीटर धांसू वेरिएंट बढ़िया से माइलेज और फीचर्स के साथ ख़रीदे Creta से भी कम कीमत में

Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant
कंपनी अपनी पॉपुलर Wagon R को ज्यादा बड़े साइज में पेश करने वाली है, क्योंकि कंपनी अब मारुति सुजुकी वैगन आर 7 सीटर वेरिएंट लॉन्च करने वाली है। 7 seater Wagon R में कंपनी ने कई सारे फीचर में बदलाव किया है। ढेर सारी खूबियों के साथ मारुति सुजुकी 7Seater Wagon R की कीमत अन्य कारों की तुलना में काफी कम होगी। हाल ही में रिपोर्ट आई, जिसमें बताया गया कि कंपनी ग्राहकों को जल्द ही ये तोहफा दे सकती है।
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Advance Features मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर के फीचर्स
कंपनी इसमें कई धमाकेदार जरुरी फीचर्स दे सकती है, जिससे ग्राहकों को इससे ड्रा इव करने में दोगुना आंनद मिलने वाला है वही कंपनी सेफ्टी को लेकर भी इसमें खास कर सकती है। इसकी लाइटिंग को नया लुक दिया जाएगा। मल्टी पर्पज व्हीकल के तौर पर इस नई Wagon R को बनाया जा रहा है।
Maruti ने पेश किया Wagon R का 7 सीटर धांसू वेरिएंट बढ़िया से माइलेज और फीचर्स के साथ ख़रीदे Creta से भी कम कीमत में

Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Engine मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर इंजन
लोगों को कहना है कि मारुति की 7 सीटर वैगनआर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वेरिएंट में उपलब्ध होगी। डीजल इंजन में 0.8 लीटर का ट्विन सिलेंडर दिया जाएगा। यह इंजन सेलेरियो में भी इस्तेमाल किया जा चुका है। जबकि पेट्रोल वेरिएंट में Swift का इंजन लगाया जा सकता है।
Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Showroom Price मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर की कीमत
मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर के कीमत की बात करें तो वैगनआर के 5 सीटर वेरिएंट की भारत में कीमत 3.5 से 5.5 लाख रुपए के करीब है। वहीं 7 हीं सीटर की शुरुआती कीमत 6 लाख रुपए के करीब हो सकती है। हालांकि आप को बता दें कि कंपनी ने Wagon R 7 Seater को लेकर कुछ ज्यादा जानकारी को Reveal नहीं किया है।
Maruti ने पेश किया Wagon R का 7 सीटर धांसू वेरिएंट बढ़िया से माइलेज और फीचर्स के साथ ख़रीदे Creta से भी कम कीमत में

Maruti Suzuki Wagon R 7 Seater Variant Launching Date मारुती सुजुकी वेगनआर 7 सीटर कब होगी लॉन्च
बता दें कि मारुति की वैगन आर देश की बेस्ट सेलिंग कार में से एक है। जानकारी के अनुसार, मारुति सुजुकी अपने सीटर वैगन आर को ऑटो शो 2023 में पेश कर सकती है। ग्राहकों को इसका माइलेज और फीचर काफी पसंद आता है। इसी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस कार का सेवन सीटर वेरिएंट भी लोगों को काफी पसंद आएगा।