Automobile News: Maruti Suzuki Alto का बदलता हुआ लुक क्यों हो रहा है इतना पॉपुलर, देखे क्या है वजह, मारुति अपनी सबसे पसंदीदा गाड़ी में से एक ऑल्टो k10 को लॉन्च करने वाली है। वहीं कंपनी ने इसके लिए पहले से ही बुकिंग भी शुरू कर दी थी। अगर आपको भी इस कार को लेना है तो मात्र 11 हजार रुपए में आप इसे बुक करा सकते है।
आज मारुति भारतीय बाजार में अपनी सबसे लोकप्रिय कार ऑल्टो के10 लॉन्च करने जा रही है। मारुति सुजुकी की ऑल्टो साल 2000 से ग्राहकों के दिलों पर राज कर रही है। वहीं, साल 2020 तक कुल 40 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है। लंबे समय से, ऑल्टो के10 देश में सबसे ज्यादा बिकने वाले वाहनों में से एक रहा है। आज हम लेकर आए हैं आपकी सबसे पसंदीदा गाड़ी की सक्सेस स्टोरी। आखिर उनका सफर कैसे शुरू हुआ, कितने बदलाव हुए और कितनी ज्यादा आधुनिक ऑल्टो बनी।
इसी दिन मारुति अपनी सबसे पसंदीदा गाड़ी ऑल्टो के10 में से एक लॉन्च करने जा रही है। वहीं, कंपनी ने इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी। अगर आप भी इस कार को लेना चाहते हैं तो इसे महज 11 हजार रुपये में बुक कर सकते हैं। इसमें कई अपडेट भी किए गए हैं। इसे कंपनी के हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिस पर इसकी मारुति सुजुकी एस प्रेसो, सेलेरियो, बलेनो, अर्टिगा बनी है। इस कार को मौजूदा मॉडल ऑल्टो 800 के साथ बेचा जाएगा। इसे कुल 12 वेरिएंट में पेश किया जाएगा।
देखे मारुती आल्टो का सफर
ऑल्टो को साल 2000 में 796cc इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। फिर साल 2001 में कंपनी ने ऑल्टो के वीएक्स और वीएक्सआई मॉडल पेश किए। उसके बाद साल 2008 में ऑल्टो 10 लाख के प्रोडक्शन के साथ मारुति का तीसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन गया। कंपनी ने ऑल्टो K10 को साल 2010 में जनरेशन 1 (800cc) इंजन के साथ लॉन्च किया था। आपको बता दें कि साल 2012 में ऑल्टो 800 सीसी जेनरेशन 2 को लॉन्च किया गया था। उसके बाद साल 2014 में कंपनी ने K10 का जेनरेशन 2 लॉन्च किया। इसके बाद कंपनी ने ऑल्टो को कई नए अपडेट के साथ लाया और साल 2015 में ऑल्टो की क्विड लॉन्च की, जो एसयूवी लुक वाली हैचबैक कार थी। वर्ष 2020 में BS6 में बदलाव के बाद, Alto k10 को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था और Alto ब्रांड ने केवल 796cc संस्करण के साथ जारी रखा है।
देखे क्यों है इतनी पॉपुलर
मारुति ऑल्टो लोगों के बजट में आती है, यह भी इसकी लोकप्रियता का सबसे बड़ा कारण है। इसके साथ ही 1,999 की बेसिक कीमत भी इसके मेंटेनेंस में लगती है। माइलेज के मामले में यह पेट्रोल इंजन में 22.05 kmpl और CNG में 31.59 km/kg का माइलेज देती है। अन्य ब्रांड के मुकाबले मारुति की कार की रीसेल वैल्यू काफी अच्छी है। अगर इसके कुछ हिस्से खराब हो जाते हैं तो आप उन्हें भी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह मध्यम वर्गीय परिवार के लिए किफायती होने के साथ-साथ बजट भी है। मारुति ऑल्टो का मुकाबला भारतीय बाजार में Renault Kwid, Hyundai Santro और Tata Tiago से है। जिसकी कीमत 4.5 लाख से 5.40 लाख के बीच है।