Maruti Suzuki Compact SUV: Maruti Suzuki जल्द लांच करेगी Baleno Cross और 2 कॉम्पैक्ट SUV, ये होंगे नए फीचर्स, देश में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी की योजना जल्द ही कई नए कार मॉडल्स को देश में लॉन्च करने की है, इसके शुरुआती चरण में कंपनी ने मारूति ब्रेजा को कुछ दिनों पहले ही बाजार में लॉन्च कर दिया है. यह कंपनी की एक मिनी साइज SUV है. Maruti Suzuki पिछले कुछ समय से SUV सेगमेंट पर फोकस कर रही है.
ये भी पढ़िए – Mahindra Scorpio ने दिखाया अपना जलवा, लांच होते ही तोड़ा बुकिंग का रिकॉर्ड, जानिए बुकिंग प्राइस
भारत में मारुती जल्द लांच करेगी अपनी ये शानदार SUV (Upcoming SUV)

कंपनी की प्लानिंग भारतीय बाजार में जल्द ही दो नई SUV लाने की है. इसी के साथ कंपनी हैचबैक मॉडल भी लाने वाली है. इन अपकमिंग कारों की लिस्ट में Maruti Baleno Cross, Maruti Suzuki Jimny और न्यू-जनरेशन Swift का नाम शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इन तीनों गाड़ियों को 2023 Auto Expo में शो किया जाएगा
Maruti Suzuki जल्द लांच करेगी Baleno Cross और 2 कॉम्पैक्ट SUV, ये होंगे नए फीचर्स
Maruti Suzuki Baleno Cross Launch Very Soon
रिपोर्ट्स के मुताबिक ग्रैंड विटारा के बाद Maruti Baleno Cross कंपनी का भारत में अगला बड़ा लॉन्च होगी. इसे हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर बनाया जाएगा. इस बलेनो बेस्ड SUV को बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लाया जा सकता है, जो माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस होगा. इसे 1.5L K15C नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मोटर के साथ लाया जा सकता है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलेगा.

नयी डिज़ाइन के साथ लांच होगी Baleno Cross
नई मारुति कॉम्पैक्ट SUV का डिजाइन और स्टाइलिंग Futuro-e कॉन्सेप्ट और बलेनो हैचबैक जैसा होगा. इसे भारतीय बाजार में फरवरी 2022 में लॉन्च किया जा सकता है. Baleno Cross को कंपनी के प्रीमियम Nexa डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.
मारुती भारत में बहुत जल्द 5 डोर वाली Maruti Suzuki Jimny कार लांच करेगा
Maruti Suzuki Jimny
मारुति जल्द ही भारत में Suzuki Jimny का 5-डोर वर्जन लाएगी. इसकी लंबाई लगभग 3850mm और ग्राउंड क्लियरेंस 210mm होने की उम्मीद है. फीचर्स के मामले में यह ऑफ-रोड SUV लेटेस्ट स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कई एडवांस फीचर्स के साथ आएगी, जिनमें 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम शामिल होगा.

Maruti Suzuki Jimny 2022 Engine
Maruti Jimny 5-डोर में 1.5L K15C डुअलजेट पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है. इसे भी Nexa डीलरशिप के जरिए बेचा जाएगा.
Maruti Suzuki Swift का नया मॉडल 2023 में उतरने वाला है
Maruti Suzuki Swift 2023 Model
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई जनरेशन की Suzuki स्विफ्ट को ग्लोबल मार्केट में 2022 के अंत में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसे 2023 Delhi Auto Expo पेश किया जा सकता है, इसके बाद इसे लॉन्च किया जाएगा. इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में अहम बदलाव किए जाने की उम्मीद है.

Maruti Suzuki Swift 2023 Engine And Design
2023 Swift को हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा. इसके साथ 1.2 लीटर K12N डुअलजेट पेट्रोल इंजन दिए जाने की उम्मीद है. इसके साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन होगा. इसके अलावा स्विफ्ट को फैक्ट्री फिटेड CNG किट के साथ भी पेश किया जा सकता है.