Maruti Suzuki Baleno New Variant: मारुति सुजुकी ने पिछले महीने बलेनो की 20,000 से ज्यादा यूनिट्स सेल की। इस कार को नेक्सा डीलरशिप के जरिए बेचा जाता है। कंपनी अपनी बलेनो कार पर कम ही डिस्काउंट देती है। दिसंबर महीने पर कंपनी बलेनो पर 20,000 रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है। आइए जानते हैं किस वेरिएंट पर मिल रहा है कितना डिस्काउंट….
Maruti Suzuki Baleno New Variant Engine
बलेनो एस-सीएनजी में 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 6000 आरपीएम पर 76 बीएचपी का मैक्सिमम पावर और 4300 आरपीएम पर 98.5 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसका इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है.
Maruti Suzuki Baleno के Top वेरिएंट पर मिल रहा 20000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट अभी ही है मौका अभी नहीं तो कभी नहीं, देखे ऑफर

Maruti Suzuki Baleno New Variant Price
आपको बता दें दिल्ली में इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 6.49 लाख रुपये है, जो इसके टॉप एंड वैरिएंट पर 9.71 लाख रुपये तक जाती है.मारुति सुजुकी ने हाल ही में अपनी बलेनो कार का सीएनजी मॉडल भारत में लॉन्च किया है. बलेनो का सीएनजी मॉडल दो वैरिएंट्स में आता है. भारतीय बाजार में इस कार के सीएनजी मॉडल की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 8.28 लाख रुपये है.
Maruti Suzuki Baleno New Variant Discount Offer And Exchange Offer
Maruti Suzuki इस महीने यानि डिसंबर में अपने सभी मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 20,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इसमें 10,000 रुपये का कंज्यूमर ऑफर है। इसके अलावा पुरानी कार एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिलेगा।
Maruti Suzuki Baleno के Top वेरिएंट पर मिल रहा 20000 रूपये का तगड़ा डिस्काउंट अभी ही है मौका अभी नहीं तो कभी नहीं, देखे ऑफर

Maruti Suzuki Baleno New Variant Manual Variant Discount
Maruti Suzuki अपनी Baleno के मैनुअल वेरिएंट्स पर कुल 20,000 रुपये तक तक की छूट मिल रही है। लेकिन AGS वेरिएंट्स पर कोई छूट नहीं मिल रही है। पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो को 20,945 ग्राहकों ने खरीदा। साल 2021 में इसके केवल 9,931 यूनिट्स ही बिके थे। इस साल नवंबर में इसकी बिक्री 11 फीसदी बढ़ी है।