HTML tutorial

Maruti Suzuki Celerio CNG – मारुती की ये गाड़ी दे रही है 35 Km का माइलेज, जानें फीचर्स

By
On:
Follow Us

Maruti Suzuki Celerio CNG – इन दिनों मार्किट में चुनिंदा गाड़ियों का ही दबदबा है जहाँ एक ओर गाड़ी में पावर देख  रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर माइलेज जैसा की आप सभी को मालूम है की भारत में मारुती ही एक ऐसी कंपनी है जो सबसे ज्यादा माइलेज निकालके देती है |

अब अगर हम बात करें तो इन दिनों लोगों का रुझान CNG की ओर भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है | और अगर आप मारुती में ही CNG वेरिएंट खरीदना चाहते हैं, तो मारुती सुजुकी की Celerio CNG भी एक अच्छा विकल्प है जिसमे की कंपनी 35km का माइलेज दे रही है |  

ये है कीमत और वेरिएंट | Maruti Suzuki Celerio CNG 

कार की शुरूआती कीमत 5.35 लाख रुपये एक्स शोरुम है। कार के special Black edition लोगों को खूब भाता है कार में बड़ा 313 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इस हैचबैक कार का टॉप मॉडल 7.13 लाख रुपये एक्स शोरुम में बाजार में उपलब्ध है। यह पेट्रोल में चार ट्रिम LXi, VXi, ZXi और ZXi+ में आती है। वहीं, CNG में केवल एक ऑप्शन VXi का है।

मिलेंगे ये फीचर | Maruti Suzuki Celerio CNG 

कार में 1-L पेट्रोल इंजन आता है। जो 67PS की पावर और 89Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें मैनअुल और ऑटोमैटिक दोनों वर्जन आते हैं। कार का पेट्रोल Petrol AMT मॉडल 26.68 kmpl की माइलेज देता है। कार का इंटीरियर बेहद आकर्षक है। कार में सात इंच का टचस्क्रीन, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, पैसिव कीलेस एंट्री और मैनुअल एसी। कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, हिल-होल्ड असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।

Source – Internet 

Join Our WhatsApp Channel

Related News

Leave a Comment