Homeदेश की न्यूज़शिक्षामशहूर जया किशोरी की पढाई देख आप भी हो जायेंगे हैरान, पढाई...

मशहूर जया किशोरी की पढाई देख आप भी हो जायेंगे हैरान, पढाई के साथ-साथ करती थी यह काम, जानिए डिटेल्स

मशहूर जया किशोरी की पढाई देख आप भी हो जायेंगे हैरान, पढाई के साथ-साथ करती थी यह काम, जानिए डिटेल्स कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही श्रीमद भागवत कथा याद कर ली थी सोशन मीडिया के जरिए ही जया किशोरी काफी सुर्खियों में भी रहती है. हालांकि, आज कल उनके सुर्खियों में रहने की वजह उनकी शादी की खबरे हैं. जया ने पूरे देश में अपनी एक ऐसी पहचान बनाई, जैसी शायद ही कोई बना पाए. जया एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं, जिन्हें दुनिया के ना जाने कितने ही लोग सुनते हैं. आज के समय में कथावाचक एवं मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी को कौन नहीं जानता. मात्र 27 साल की उम्र में जया के सोशल मीडिया पर भी करोंड़ों में फॉलोवर्स हैं. वहीं, दरअसल, अफवाह यह है कि जया किशोरी और मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के नाम से मशहूर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जल्द ही शादी के बंधन में बंध सकते हैं. यह खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है आईये जानते है पूरी जानकारी विस्तार से

मशहूर जया किशोरी की पढाई देख आप भी हो जायेंगे हैरान, पढाई के साथ-साथ करती थी यह काम, जानिए डिटेल्स

image 230

यह भी पढ़े:- RBI: अब UPI के जरिये ATM से निकलेंगे सिक्के, QR स्कैन करके निकाले जा सकते है पैसे, इसे लेकर प्रोजेक्ट शुरू

जानिए जया किशोरी के बारे में

आईये आपको बताते है की जया किशोरी का असली नाम जया शर्मा है जया एक एक ब्राह्मण परिवार से हैं और यही कारण है कि उन्होंने बचपन से ही भजन पाठ करना शुरू कर दिया था. अब जया की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें, तो जया किशोरी राजस्थान की रहने वाली हैं. उनका जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में हुआ था. जया कई इंटरव्यू में यह बता भी चुकी हैं कि उनके दादा-दादी ने उन्हें भजन गाना सिखाया हैं. इसके अलावा आपको बता दें, , वो अपने नाम के बाद किशोरी इसलिए लगाती है कि क्योंकि उन्हें किशोरी की उपाधि दी गई है और यही कारण है कि वो अपना नाम जया किशोरी लिखती हैं.

image 231

मशहूर जया किशोरी की पढाई देख आप भी हो जायेंगे हैरान, पढाई के साथ-साथ करती थी यह काम, जानिए डिटेल्स

image 232

जया किशोरी ने 12वीं में ही याद कर ली थी पूरी श्रीमद भागवत कथा 

यह भी पढ़े:- White Hair: सफेद बाल हो जाएंगे पुरे काले, इस किचन की शानदार ट्रिक से, जानिए इस सीक्रेट के बारे में

>

स्कूली शिक्षा के बाद जया ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल करने के लिए डिस्टेंस मोड से B.com की है. तो उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा श्री शिक्षणाटन कॉलेज और कोलकाता की महादेवी बिरला विश्व एकेडमी से हासिल की है. एक इंटरव्यू के दौरान जया ने बताया था कि वो आगे और पढ़ाई करना चाहती हैं. इसके अलावा सबसे जया की सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने कक्षा 12वीं की पढ़ाई के दौरान ही श्रीमद भागवत कथा याद कर ली थी. जया अक्सर अपनी पढ़ाई के साथ-साथ भजन और गीता का पाठ भी किया करती थीं. जिससे उन्हें भागवत गीता का पूरा ज्ञान होता रहा है और धीरे-धीरे वो भारत में प्रसिद्द हो गई और अब उन्हें जाया किशोरी के नाम से जाना जाता है

>
RELATED ARTICLES

Most Popular