बीते कुछ समय से काफी लोग डॉन 3 का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे, इस मंगलवार को फिल्म केनिर्देशक और लोकप्रिय एक्टर फरहान अख्तर ने डॉन 3 की अन्नोउंस्मेंट करी। डॉन फ्रैंचाइज़ी के 2 फिल्मों से लीड एक्टर शाहरुख़ खान रहे हैं, पर इस फिल्म के अन्नोउंस्मेंट टीज़र के बाद यह खबर सामने आई है की अब डॉन के किरदार में रणवीर सिंह नज़र आएँगे।
यह भी पढ़ें-रणदीप हुड्डा की यह फिल्म फँसी कानूनी लफ़ड़े में , इस साल होनी थी रिलीज़
टीज़र में रणवीर का डायलॉग
वीडियो की शुरुआत में रणवीर सिंह कहते हैं-‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब, उनसे कह दो, फिर जाग उठा हूं मैं. और फिर सामने जल्द आने को. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी. फिर दिखाने को. मौत से खेलना जिंदगी है मेरी. जीतना ही मेरा काम है. तुम तो हो जानते. जो मेरा बाप है। 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे, मगर मुझको पकड़ पाया है कौन. मैं हूं डॉन.’ इसके बाद लास्ट में रणवीर का चेहरा दिखाया जाता है. डॉन के लुक में रणवीर काफी शानदार लग रहे हैं.
लोगों की प्रतिक्रिया
टीज़र के आने के बाद लोगों की काफी मिक्स्ड रिएक्शंस देखने को मिले मिले जहाँ कुछ लोग इस फिल्म को लेकर काफी ज़ादा उत्साहित नज़र आए, वहीं दूसरी और कई लोगों को रणवीर सिंह की परफॉरमेंस में वो डॉन फ्रैंचाइज़ी की चमक नज़र नहीं आई। कई फैंस पूरे टीज़र में इसी चीज़ के इंतज़ार में थे की उन्हें शाहरुख खान की बस एक झलक तक मिल जाए।
कब आएगी यह फिल्म ?
यह भी पढ़ें- अल्लू अर्जुन के पुष्पा 2 को लेके आरही बड़ी खबर , फैंस में उड़ेगी ख़ुशी की लहर
इस फिल्म में फरहान अख्तर फिर से निर्देशन की कमान संभालेंगे। डॉन 3 फिल्म क्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। अभी तक यह अनुमान लगया जा रहा है की यह फिल्म हमें 2025 तक देखने को मिलेगी।