Thursday, December 7, 2023
Homeखेती-किसानीमटर की ये उन्नत किस्मे बना देगी मालामाल, प्रति हेक्टेयर होगा 115...

मटर की ये उन्नत किस्मे बना देगी मालामाल, प्रति हेक्टेयर होगा 115 क्विंटल तक उत्पादन, देखे पूरी डिटेल्स

मटर की ये उन्नत किस्मे बना देगी मालामाल, प्रति हेक्टेयर होगा 115 क्विंटल तक उत्पादन, देखे पूरी डिटेल्स आप सभी तो जानते ही है की कुछ ही दिनों में सोयाबीन की कटाई के बाद रबी की फसलों की बुवाई शुरू हो जाएगी, ऐसी में अगर आप अपने खाली पड़े खेतो में कोई नगदी फसल की बुवाई कर अच्छा लाभ कमाना चाहते हो तो आपके लिए मटर की खेती आपके लिए सबसे बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकती है, आज हम आपको मटर की कुछ उन्नत किस्मो के बारे में बताने जा रहे है, जो काफी कम समय में बंपर उत्पादन के लिए जानी जाती है। आइए जानते है इसके बारे में डिटेल। …

यह भी पढ़े :- 43 की उम्र में Shweta Tiwari ने कातिलाना लुक में करवाया फोटोशूट, दिलकश अदाए देख फैन्स हुए मदहोश, देखे तस्वीरें

image 678

मटर की यह किस्मे बना देंगी मालामाल

आज हम आपको मटर की कुछ खास किस्मो की खेती के बारे में बताने जा रहे है, जिसकी खेती आपको बहुत ही कम समय में मालामाल कर सकती है, यह किस्मे सबसे अधिक पैदावार देने के लिए मशहूर है। आइये जानते है इन किस्मो के बारे में डिटेल।

यह भी पढ़े :- 5G की दुनिया में परचम लहरा देंगा Realme का शानदार स्मार्टफोन, 108MP फोटू क्वालिटी देख हर कोई बोलेंगा ‘तू खींच मेरी फोटो’

image 679

मटर की कुछ उन्नत किस्मो के बारे में

मटर की आजाद मटर -1 किस्म (Azad Matar-1 variety of peas)

मटर की आजाद मटर -1 किस्म सबसे अधिक उत्पादन देने वाली किस्मो में से एक है. इस किस्म की मटर की फल्लिया आकर में काफी लम्बी होती है. जिसमें 6 – 8 दाने होते है,साथ ही इस किस्म को पकने में भी काफी कम समय लगता है यह 50 – 55 दिन में पककर तैयार हो जाती है. वही इसकी पैदावार की बात करे तो यह प्रति हेक्टेयर 8 टन उत्पादन देती है।

मटर की अर्केला किस्म (Arcela variety of pea)

मटर की अर्केला किस्म किसानो के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय है. इसकी फल्लिया दिखने में काफी आकर्षक और गहरे हरे रंग की होती है. फली में औसतन 6 से 7 दाने पायें जाते हैं. वही अगर हम इसके उत्पादन की बात करे तो यह प्रति हेक्टेयर 10- 13 टन की पैदावार देती है. आप इसकी खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मटर की काशी शक्ति किस्म (Kashi Shakti variety of peas)

मटर की इस किस्म शानदार उत्पादन के लिए फेमस है ,अगर आप इसकी खेती करते है तो आप प्रति हेक्टेयर 13 – 15 टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते है. इस किस्म की प्रति फली में 5-6 दाने पाए जाते हैं. साथ ही इसकी खेती से आप काफी कमाई कर सकते है।

image 680

मटर की पन्त मटर किस्म (pant variety of pea)

आपको जानकरी के लिए बता दे की मटर की पन्त मटर किस्म (Pant Peas) सबसे लेट और काफी लम्बे समय तक उतपादन देने वाली फसल है, यह लगभग 130 दिन में पककर तैयार हो जाती है. इस किस्म की औसतन उपज 15 टन प्रति हेक्टेयर होती है. आप इसकी खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते है।

मटर की काशी मुक्ति किस्म (Kashi Mukti variety of peas)

मटर की काशी मुक्ति किस्म उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार और झारखंड राज्य के किसानो के लिए काफी ज्यादा फायंदेमन्द होती है यह प्रति हेक्टेयर 115 क्विंटल तक उत्पादन प्राप्त हो सकता है. इसकी फलियां और दाने काफी बड़े होते हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular