Homeबिज़नेसटेक न्यूज़मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार...

मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार स्मार्टफोन, बम्पर धमाका जानिए डिटेल्स

Realme GT Neo 3T Discount: मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार स्मार्टफोन, बम्पर धमाका जानिए डिटेल्स Realme GT Neo 3T mid-range कैटेगरी का एक ऐसा स्मार्टफोन है जिसमें ना सिर्फ आपको एक बेमिसाल कैमरा देखने को मिलता है बल्कि इसका स्टाइलिश डिजाइन और इसमें मिलने वाले स्पेसिफिकेशन देखने के बाद ग्राहक इसे तुरंत बुक करते हैं. इस स्मार्टफोन की असल कीमत वैसे तो तकरीबन ₹39000 है लेकिन ग्राहक इसे आज ही से भी कम कीमत चुका कर अपने घर ले जा सकते हैं. दरअसल फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को इस स्मार्टफोन की खरीदारी पर एक तगड़ी डील ऑफर कर रहा है. इस डील में एक नहीं बल्कि कई ऑफर शामिल है और इसी की वजह से स्मार्ट फोन की कीमत काफी कम कर दी गई है.

यह भी पढ़े:- Nokia के इस उड़ने वाले स्मार्टफोन ने मचाई धूम, रोबोटिक फीचर्स के साथ 108MP का Flying Camera क्वालिटी, कम कीमत में ले ड्रोन के मजे

मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार स्मार्टफोन, बम्पर धमाका जानिए डिटेल्स

image 135

Realme GT Neo 3T का डिजाइन-डिस्प्ले

इस फोन के बैक पैनल पर स्क्वायर डिजाइन दिया गया है। यह तब ही दिखेगा जब आपको फोन को मूव करेंगे। अगर आप ऊपर या नीचे की तरफ से देखेंगे तो आपको केवल प्लेन येलो कलर ही देखने को मिलेगा। फोन का काफी कॉम्पैक्ट है लेकिन फोन का बैक पैनल मुझे कुछ खास नहीं लगा। लेकिन शायद कुछ यूजर्स को पसंद आ सकता है। फोन को एक साथ से इस्तेमाल करना आसान है। फोन के लेफ्ट साइड पर पावर बटन और राइट साइड में वॉल्यूम बटन दिया गया है। वहीं, नीचे की तरफ सिम ट्रे, स्पीकर ट्रे और चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन का बैक पैनल प्लास्टिक का है। कुल मिलाकर डिजाइन मुझे इस फोन का ठीक लगा।

image 136

मात्र 8 हजार रुपये में मिल रहा है यह Realme का धुंआधार स्मार्टफोन, बम्पर धमाका जानिए डिटेल्स

यह भी पढ़े:- कंटाप कैमरे वाले Top-5 Smartphones, DSLR कैमरे को लेते है हलके फुल्के में, देते है काटे की टक्कर कीमत भी बेहद कम

Realme GT Neo 3T की बैटरी

image 137
>

Realme GT Neo 3T 80W सुपरडार्ट चार्जर के साथ आता है। फोन में 80W सुपरडार्ट चार्ज तकनीक दी गई है। इसके साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। टीवी शो देखना, सीरीज देखना, सोशल मीडिया ऐप स्क्रॉल करना, इंटरनेट चलाना जैसे काम कनरे पर फोन की बैटरी एक दिन तक चल सकती है। 0 से 100 फीसद तक चार्ज करने में करीब 35 से 40 मिनट का समय लगता है। वहीं 15 मिनट में 0 से 50 फीसद तक चार्ज किया जा सकता है।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular