Tech News: मात्र 8000 रुपए में तहलका मचा रहा Vivo का धाकड़ 5G स्मार्टफोन, तगड़े फीचर्स और कैमरे ने चुराया लोगो का दिल Vivo बहुत जल्द अपना कम कीमत वाला स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है, जिसकी तैयारी वीवो ने शुरू कर दी है. लॉन्च से पहले ही फोन के डिजाइन, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत का खुलासा हो गया है. आने वाले फोन का नाम Vivo Y02 होगा. टिपस्टर ने फोन के फीचर्स को लीक कर दिया है. फोन के डिजाइन को भी दिखाया गया है. साथ ही लॉन्च डेट के बारे में बताया गया है. फोन की कीमत काफी कम होगी, लेकिन फीचर्स जबरदस्त मिलेंगे.
Vivo Y02 स्मार्टफोन के Design देखे दीवाने हो रहे लोग(People are going crazy after seeing the design of Vivo Y02 smartphone.)

Vivo Y02 स्मार्टफोन के Design देखे दीवाने हो रहे लोग Vivo Y02 स्मार्टफोन की डिज़ाइन देख दीवाने हो रहे लोग फोन के नीचे की तरफ मोटो बेजल्स के साथ डिस्प्ले होगा और ऊपर की तरफ वॉटर ड्रॉप डिस्प्ले होगा. पीछे की तरफ एक रेक्टेंगुलर कैमरा मॉड्यूल होगा, जिसमें सिंगल कैमरा सेंसर और एक LED फ्लैश लाइट होगी.
जाने Vivo Y02 के जबरदस्त Specifications(Know the tremendous specifications of Vivo Y02)

जाने Vivo Y02 के जबरदस्त Specifications Vivo Y02 की पूरी जानकारी सामने आ चुकी है. फोन में 6.51-इंच काIPS LCD का डिस्प्ले होगा. फोन में 32GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. फोन में माइक्रोएसडी स्लॉट मिलेगा, जिससे स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है. अंदर MediaTek Helio P22 SoC मिलेगा और फनटच ओएस 12 मिलने की ज्यादा संभावना है.
Vivo Y02 स्मार्टफोन के बेहतरीन कमरे ने चुराया लोगो का दिल (The best room of Vivo Y02 smartphone stole the hearts of people)

Vivo Y02 स्मार्टफोन के बेहतरीन कमरे ने चुराया लोगो का दिल कम कीमत होने के कारण फोन में ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा नहीं मिलेगा. फोन में 8MP का रियर कैमरा मिलेगा और सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा.
Vivo Y02 Launch Date
जारी हुए पोस्टर के मुताबिक, Vivo Y02 में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलेगी. लॉन्च डेट का भी खुलासा किया गया है. Vivo Y02 को 28 नवंबर को लॉन्च कर दिया जाएगा. कम कीमत होने के कारण उम्मीद की जा सकती है फोन की बॉडी प्लास्टिक की होगी. फोन में दायें किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन मिलेगा. इसके अलावा 3.5mm का हेडफोन जैक मिलेगा.
Vivo Y02 Price In India
Vivo ने फोन की कीमत का खुलासा कर दिया है. भारत में Vivo Y02 को 8,449 रुपये में बेचा जाएगा. भारत में फोन कब लॉन्च होगा, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. लेकिन उम्मीद है कि साल के अंत तक यह भारत में अपनी जगह बना लेगा.