Realme C53 New Smartphone 2023 : मात्र 10 हजार में ख़रीदे Realme का सस्ता स्मार्टफोन, 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी, लुक भी बेहद शानदार, वैसे तो मार्केट सब तरफ iPhone का ही गुणगान है और हो भी क्यों ना। ऐसे में कई लोग ऐसे भी है जो iPhone को एफर्ट नहीं कर सकते है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Realme लेकर आया है iPhone की तरह दिखने वाला शानदार स्मार्टफोन जिसमे आपको 108MP कैमरा क्वालिटी के साथ दमदार बैटरी पावर भी देखने को मिलती है। आइये जानते है Realme C53 Smartphone के बारे में।
यह भी पढ़े :- Pulsar की लंका लगा देंगी TVS की कंटाप बाइक, कम कीमत में मिलेंगे झक्कास फीचर्स, स्पोर्टी लुक से करेंगी सबको मदहोश

Realme C53 Smartphone Specification Details
Realme मोबाइल में मिलने वाले स्पेसिफिकेशन्स की बात करे तो Realme C53 Smartphone में आपको 6.74-inch की LCD डिस्प्ले दी जा रही है जो कि 90Hz के रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इसके अलावा इसमें Unisoc T612 वाला धांसू प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसमें आपको स्क्रीन HD+ रेज्योलूशन और Mini Capsule जैसे फीचर्स भी मिल रहे है।
Realme C53 Smartphone Jhakkas Camera Quality
Realme मोबाइल में दिए जाने वाले की कैमरा क्वालिटी की बात करे तो Realme C53 Smartphone में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल रहा है जिसमे प्राइमरी कैमरा 108 megapixel कैमरा दिया जा रहा है इसके साथ ही अल्ट्रा वाइड कैमरा 2 megapixel का देखने को मिल रहा है। इसके अलावा वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए बेस्ट आपको 8 MP फ्रंट कैमरा दिया जा रहा है।

Realme C53 Smartphone Battery & Fast Charging SUpport
Realme मोबाइल में दी जाने वाली बैटरी बैकअप की बात की जाये तो Realme C53 Smartphone में आपको 5000mAh की तगड़ी बैटरी मिलती है। इसके अलावा इसे जल्दी से चार्ज करने के लिए 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया जा रहा है। इसके अलावा इसमें फीचर्स के तौर पर सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. इसके अलावा आपको 3.5mm का हेडफोन जैक जैसे फीचर्स दिए जा रहे है।
Realme C53 Smartphone Price & Color Option
Realme मोबाइल के कीमत की अगर बात की जाये तो Realme C53 Smartphone के 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 9,999 रुपये और 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 10,999 रुपये देखने को मिल रही है। Realme C53 Smartphone में आपको 2 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है जो क्रमशः गोल्ड और ब्लैक देखने को मिल जाते है।