Homeबिज़नेसबिज़नेस आईडियामात्र 40000 रूपए लगाकर कर सकते लाखों की कमाई, छोटे बच्चों की...

मात्र 40000 रूपए लगाकर कर सकते लाखों की कमाई, छोटे बच्चों की ज़िद बनाएगी आपको महीने भर में लखपती

यदि आप कोई बिज़नेस चालू करना चाहते हैं और समझ नहीं आ रहा की कोनसा बिज़नेस चालू करें तो आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा बिज़नेस आईडिया जिससे आप लाखों में कमाई कई सकते हैं। बस आपको अपने बिज़नेस से बच्चों को लुभाना है और बस आपका बिज़नेस चल पड़ेगा। दरअसल हम यहाँ बात कर रहे हैं खिलौनों के बिज़नेस की।

यह भी पढ़ें- अगर है कुकिंग में इंट्रेस्ट तो शुरू करें यह बिज़नेस, घर बैठे-बैठे होगी लाखों में कमाई

सरकार के तरफ से मिलेगी

यदि बस आप बच्चों को अपने खिलोने की ओर आकर्षित कर लेते हैं तो उनकी ज़िद के चलते आपके खिलोने आराम से बिक जाएंगे और लाखो की कमाई भी हो जाएगी। यदि आप इस बिज़नेस को शुरू करने का सोच लिए है तो हम आपको बता दे की हमारे पूरे देश भर में खिलौनों की बेशुमार डिमांड है। यह ही नहीं बल्कि आत्मनिर्भर भारत के चलते सरकार भी आपको यह बिज़नेस शुरू करने में काफी मदद कर सकती है.

दुनिया भर के बच्चे खेलते हैं भारतीय खिलोने

image 200

पिछले कुछ सालों में खिलौनों के बाजार में एक अच्छी चीज देखने को मिली है. पहले जहां देश में बिकने वाले लगभग 85 फीसदी खिलौने आयात किए जाते थे. वहीं अब यह ट्रेंड बदलकर उल्टा हो गया है. अब अमेरिका, यूरोप, जापान, न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया जैसे देशों के बच्चे भारतीय खिलौने से खेलते हैं. देश में खिलौनों का आयात पिछले 3 साल में 70 फीसदी कम हुआ है. वहीं निर्यात में 60 फीसदी की बंपर बढ़ोतरी हुई है. वित्त वर्ष 2018-19 में भारत ने 37.1 करोड़ डालर का खिलौने आयात किए थे. यह वित्त वर्ष 2021-22 में घटकर 11 करोड़ डालर रह गया.

इस बात का रखे ख़ास खाल

अगर आप यह बिज़नेस शुरू करने का मन बना बैठे हैं तो हम आपको बता दें की आप यह बिज़नेस छोटे स्तर पर भी चालू कर सकते हैं, यह बिलकुल भी ज़रूरी नहीं की आप सीधे बड़े स्तर पर खोल के बैठ जाएँ इस उम्मीद में की आप ज़ादा पैसे कमा पाएंगे। आप यह बिज़नेस कोटे स्तर पर सॉफ्ट टॉयज या टेडीज़ बना के भी कर सकते हैं। इस तरह आपको ज़ादा पैसे निवेश भी नहीं करना होगा, आप मात्र 40000 रूपए लगा कर भी यह बिज़नेस शुरू कर सकते हैं।

क्या होगा बिज़नेस प्लान ?

image 202

यह भी पढ़ें-फैशन के इस ज़माने में शुरू करें यह बिज़नेस, बेहद आसान और कम पैसों में कर सकते शुरुवात

इसमें करीब 15 हजार रुपये के रॉ मटीरियल्स से आराम से 100 यूनिट सॉफ्ट टॉयज और टेडीज बना सकते हैं. वहीं एक सॉफ्ट टॉय या टेडी को मार्केट में बेचने पर आपको 250-400 रुपये तक आसानी से मिल जाते हैं. इस तरह अगर आप महीने में एक हजार यूनिट बेच देते हैं तो आपको कम से कम एक लाख रुपये की कमाई आसानी से हो जाएगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular