मात्रा 60 से 65 हजार रू की रेंज में ले जाए यह 4 व्हीलर कार सिर्फ 82 से 99 हजार किलोमीटर चली हुई, जाने कहा से ख़रीदे ,आज के समय में लोग महंगाई से काफी परेशान हैं। प्रतिदिन के सभी सामानों के दाम लगातार बढ़ते जा रहें हैं। इसी क्रम में पेट्रोल तथा डीजल के दामों में भी लगातार बृद्धि होती जा रही है साथ ही वाहनों के दामों में भी काफी बृद्धि हुई है। इस बृद्धि के होने के कारण अब लोग नए वाहन लेने से कतराने लगे हैं तथा अपना रुख पुराने वाहनों की ओर करने लगे हैं। हमारे देश में ऐसी कई वेबसाइट हैं जहां से आप काफी कम कीमत में सेकेंड हैंड कारें खरीद सकते हैं। इन्ही में से एक है मारुती टू वैल्यू स्टोर का पोर्टल। यहां कई कार काफी सस्ते में मिल रही है। आज हम आपको इन्ही के बारे में जानकारी यहां दे रहें हैं।
Auto Mobiles news: मात्रा 60 से 65 हजार रू की रेंज में ले जाए यह 4 व्हीलर कार सिर्फ 82 से 99 हजार किलोमीटर चली हुई, जाने कहा से ख़रीदे
Maruti Alto LXI
यहां आपको मारुती की ऑल्टो LXI वेरिएंट काफी सस्ते दामों में मिल रही है। यह एक पेट्रोल कार है तथा 82.771 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसकी कंडीशन बेहद अच्छी है। यह कार आपको मात्र 60 हजार रुपये में मिल रही है। यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको Maruti Suzuki True Value के पोर्टल पर विजिट करना होगा।
WagonR LXI Variants

आपको बता दें कि यहां आपको WagonR का LXI वैरिएंट भी काफी सस्ते दामों में मिल रहा है। यह 2004 मॉडल है तथा यह एक पेट्रोल कार है। यह 87 906 किलोमीटर चल चुकी है। यहां इसकी कीमत 65 हजार रुपये है। यदि आप इसको खरीदना चाहते हैं तो आपको Maruti Suzuka True Value के पोर्टल पर विजिट करना होगा।

ये भी पढ़िए : Cars: 1 लाख रुपये से कम में मिल रही हैं ये…
Maruti Ertiga
यदि आपका बजट कम है ओर आप एक फैमली कार को खरीदना चाहते हैं तो आप सेकेंड हैंड गाड़ी लेने पर विचार कर सकते हैं। आपको बता दें कि यदि आप सेकेंड हैंड Maruti Ertiga लेना चाहते हैं तो आप मात्र 10 हजार रुपये खर्च करके इसको आसानी से ले सकते हैं।

यह से खरीदें Maruti Ertiga
हमारे देश में ऐसी कई वेबसाइट हैं। जहां पर अच्छी कंडीशन की गाड़ी कम दामों पर आप खरीद सकते हैं। Cars24.com पर Maruti Ertiga का 2013 मॉडल बिकने के लिए तैयार है। दिल्ली नंबर पर यह गाड़ी रजिस्टर्ड है तथा 4.59,000 रूपये में लिस्ट की गई है। यदि आप इतनी कीमत एक साथ नहीं दे सकते हैं तो आप इसको ईएमआई पर ले सकते हैं। कुल मिलाकर आप 10 हजार रुपये की ईएमआई में इसको खरीद सकते हैं। यदि आप इसक खरीदना चाहते हैं तो आपको Cars24.com पर जाना होगा तथा वहां से आप इसको ऑनलाइन माध्यम से भी खरीद सकते हैं।
ये भी पढ़िए : Maruti की बेस्ट माइलेज वाली 7-Seater Car, जो चलेगी 1 लीटर…