Homeखेती-किसानीमात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों...

मात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों रूपये जानिए, हींग की खेती का आसान तरीका

Hing Ki Kheti: हींग की खेती कर कमाए महीनो लाखो रूपये,जानिए हींग की खेती का तरीका सर्द इलाकों में होती है खेती हींग की खेती के लिये जल निकासी वाली बलुई मिट्टी उपयुक्त रहती है. इसकी रोपाई के लिये भारतीय जलवायु के अनुसार अगस्त से सितंबर के बीच का समय सबसे बेहतर रहता है. दुनियाभर में हींग की तरीब 130 किस्में पाई जाती है, जिसमें भारत की जलवायु के मुताबिक 3 से 4 प्रजातियां उपयुक्त रहती है.

मात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों रूपये जानिए, हींग की खेती का आसान तरीका

WhatsApp Image 2021 06 16 at 11 opt 2

हींग की खेती भारत में कहाँ होती है?

हींग (Asafoetida) सौंफ़ की प्रजाति का एक ईरान मूल का पौधा (ऊंचाई 1 से 1.5 मी. तक) है। ये पौधे भूमध्यसागर क्षेत्र से लेकर मध्य एशिया तक में पैदा होते हैं। भारत में यह कश्मीर और पंजाब के कुछ हिस्सों में पैदा होता है।

यह भी पढ़े:- Business Idea: एक साल में 40 लाख का मलिक बना देंगे ये पेड़, जाने इस पेड़ की खेती करने का तरीका

असली हींग क्या रेट है?

>

वहीं हींग का बाजार भाव 35000 रुपए प्रति किलो ग्राम है. हिंग एक सौंफ प्रजाति का पौधा है और इसकी लम्बाई 1 से 1.5 मीटर तक होती है. इसकी खेती जिन देशों में प्रमुख तौर पर होती हैं वो है अफगानिस्तान, ईरान, तुर्कमेनिस्तान और ब्लूचिस्तान. हींग की खेती के लिए 20 से 30 डिग्री सेल्सियस का तापमान उपयुक्त होता है.

मात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों रूपये जानिए, हींग की खेती का आसान तरीका

maxresdefault 36 768x432 1

यह भी पढ़े:- पोल्ट्री फार्म में करे इस विदेशी नस्ल की मुर्गी का पालन, एक साल में देती है 250 अंडे, जाने नस्ल के बारे में

हींग के पेड़ से हींग कैसे निकलती है?

हींग इस पौधे के जड़ से निकाले गए रस से तैयार किया जाता है. एक बार जब जड़ों से रस निकाल लिया जाता है तब हींग बनने की प्रक्रिया शुरू होती है . खाने लायक गोंद और स्टार्च को मिलाकर उसे छोटे-छोटे टुकड़ों में तैयार किया जाता है. इस तरह हींग बनता है.

मात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों रूपये जानिए, हींग की खेती का आसान तरीका

hingh

हींग का पौधा कैसे लगाया जाता है?

हींग के पौधे को छायादार जगह पर रखें तेज धूप में रखने के बजाय सुबह वाली सनलाइट में इसे बाहर रख दें। 2 घंटे बाद इसे अंदर ले आएं और किसी छायादार जगह पर रख दें। ध्यान रखें कि यह पौधा ठंडी जगह पर लगाया जाता है, ऐसे में अगर आप इसे तेज धूप में रखेंगी तो यह नष्ट हो सकता है।

मात्र इतनी लागत में करे हींग की खेती और महीनों कमाए लाखों रूपये जानिए, हींग की खेती का आसान तरीका

download 15 2

भारत में सबसे पहले हींग की खेती कहाँ शुरू की?

हिमाचल प्रदेश में सुदूर लाहौल घाटी के किसानों ने पालमपुर स्थित सीएसआईआर संस्था द्वारा विकसित कृषि-प्रौद्योगिकी की मदद से हींग की खेती शुरू की है. हींग की पहली रोपाई 15 अक्टूबर को लाहौल घाटी के गांव क्वारिंग में हुई थी.

>
RELATED ARTICLES

Most Popular