HomeSportsMI vs CSK Dream 11 Team: ये टीम बनाकर पा सकते है...

MI vs CSK Dream 11 Team: ये टीम बनाकर पा सकते है पहला ईनाम, देखे Dream 11 Team, पिच रिपोर्ट, संभावित टीम, IPL 2023

MI vs CSK Dream 11 Team: ये टीम बनाकर पा सकते है पहला ईनाम, देखे Dream 11 Team, पिच रिपोर्ट, संभावित टीम, IPL 2023, MI vs CSK 12th Match T20, 2023 मैच डिटेल्स

Also Read – Maruti की छोटी डॉन Wagon R दनदनाते माइलेज के साथ बजाएगी Creta की पुंगी, देखे कीमत और फीचर्स

MI vs CSK मैच टाइमिंग

MI vs CSK के बीच IPL का 12th Match मैच 8 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा। यह मैच 7:30  PM(IST) बजे शुरू होगा। 

MI vs CSK मैच वेन्यू

वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई  

MI vs CSK दोनों टीमों के पिछले मुकाबले का रिव्यु  

मुंबई इंडियन अपना पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के खिलाफ 8 विकेट से हार कर आ रही है वह ipl 2023 का अपना पहला होम ग्राउंड मैच खेलने जा रही है। 

चेन्नई सुपर किंग अपना पिछला मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ 12 रनों से जीत कर आ रही है उस मैच में चेन्नई सुपर किंग है 217 रन बनाए थे। 

MI vs CSK ग्राउंड पिच रिपोर्ट

इस ग्राउंड पर दोनों इकट्ठा टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेंगे क्योंकि यहां पर रनों का पीछा करना आसान होता है यहां पर स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलती है नए छोर से तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। 

MI vs CSK मैच की मौसम की जानकारी

तापमान दिन के समय 22 के ऊपर रहेगा और मैच के समय 12 से 13  के बिच रहेगा वर्षा होने की सम्भवं नहीं है।

पहली पारी में औसत स्कोर

पहले बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 160 का रहा है।

दूसरी पारी में औसत स्कोर

दूसरी इनिंग में बैटिंग करते हुए इस ग्राउंड पर स्कोर 170  रन का रहा है। 

MI vs CSK मैच में मुंबई इंडियंस की संभावित Playing 11  

रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव, कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, डेविड, पीयूष चावला, जोफ्रा आर्चर, बेहरेनडोफ,  रितिक शौकीन, नेहाल

MI vs CSK मैच में चेन्नई सुपर किंग की संभावित Playing 11  

कवय, ऋतुराज गायकवाड, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स, दीपक चहर, अंबाती रायडू, मोईन अली, शिवम दुबे, अजिंक्य रहाणे, दीपक चहर     

MI vs CSK के लिए Dream 11 Team

  •  ईशान किशन, सूर्य कुमार यादव,
  •  कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा
  • ऋतुराज गायकवाड, महेंद्र सिंह धोनी 
  • रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स

MI vs CSK के लिए कप्तान और उपकप्तान के ऑप्शन

कैमरून ग्रीन, तिलक वर्मा, रविंद्र जडेजा, बेन स्टोक्स

MI vs CSK में संभावित विजेता टीम  

CSK इस मैच को जीत सकती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular