Wednesday, December 6, 2023
Homeऑटोमोबाइलमिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद बनी Maruti WagnoR का कंचाप लुक,...

मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद बनी Maruti WagnoR का कंचाप लुक, 34kmpl माइलेज और अपग्रेड फीचर्स Creta की निकालेंगे गर्मी

मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद बनी Maruti WagnoR का कंचाप लुक, 34kmpl माइलेज और अपग्रेड फीचर्स Creta की निकालेंगे गर्मी। Maruti Suzuzki वैगनआर अब एक नए अवतार में पेश की जाने वाली है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इंटरनेट पर आने वाली इस हैचबैक की डिटेल्स लीक हो चुकी हैं. बताया जा रहा है कि जल्द ही नई Maruti Wagon R को नए रियल ड्राइविंग इमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट कर बाजार में पेश किया जाएगा. आइये जानते है इस बारे में.

यह भी पढ़े- KTM की गर्मी निकाल देगा Honda SP125 का कंटाप लुक, 65kmpl माइलेज और तगड़े फीचर्स से करेगी Apache का सूपड़ा साफ़

Maruti Suzuki WagonR के वैरिएंट

image 848

आपकी जानकारी के लिए बता दे की मिडिल क्लास लोगो की पसंद मारुती की वैगनऑर के वेरिएंट की बात करते है New Maruti Wagon R को कुल चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में पेश किया जाएगा. वहीं इसका सीएनजी वेरिएंट केवल दो वेरिएंट्स एलएक्सआई और वीएक्सआई में उपलब्ध होगा।

Maruti Suzuki WagonR के फीचर्स

New Maruti Wagon R में फीचर्स की बात की जाये तो इस कार में 7 इंच का ट्चस्क्रीन डिस्प्ले, 4 स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा सेफ्टी के तौर पर इस कार को इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट (केवल ऑटोमेटिक में) जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

image 2330

मिडिल क्लास लोगो की पहली पसंद बनी Maruti WagnoR का कंचाप लुक, 34kmpl माइलेज और अपग्रेड फीचर्स Creta की निकालेंगे गर्मी

यह भी पढ़े- Creta की लंका लगा देगा Mahindra XUV 200 का जबरदस्त लुक, मॉडर्न फीचर्स के साथ पॉवरफुल इंजन, देखे कीमत

Maruti Suzuki WagonR का इंजन

New Maruti Wagon R में इंजन की बात की जाये तो New Maruti Wagon R में नया अपडेटेड इंजन दिया जाएगा जो कि दो विकल्पों 1.0 लीटर और 1.2 लीटर के तौर पर मिलेगा. ये दोनों इंजन नए BS6 फेज-2 के तौर पर अपडेट किए जा रहे हैं. यूं तो मारुति वैगनआर अपने माइलेज के लिए जानी जाती है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस कार का माइलेज पहले से और भी बेहतर होगा. हालांकि एक्जेक्ट फिगर के बारे में जानकारी लॉन्च के वक्त ही मिल सकेगी. इस इंजन को कंपनी 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस करेगी।

image 2332

Maruti Suzuki WagonR का माइलेज

Maruti Wagon R का मौजूदा मॉडल अपने बेहतरीन माइलेज के लिए जाना जाता है. इस कार का 1.0 लीटर इंजन तकरीबन 23 किलोमीटर और 1.2 लीटर इंजन वेरिएंट 24 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है. वहीं इसके सीएनजी वेरिएंट को लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 34.05 किलोमीटर प्रतिकिलोग्राम (CNG) तक का माइलेज देने में सक्षम है.

image 2334

Maruti Suzuki WagonR की कीमत

New Maruti Suzuki WagonR कीमत की बात करे तो नए अपडेट के बाद कंपनी इसकी कीमत में थोड़ा बहुत इजाफा कर सकती है, मौजूदा मॉडल की कीमत 5.53 लाख रुपये से लेकर 7.41 लाख रुपये के बीच है. और इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा और टाटा पंच जैसी कारो से देखने को मिल सकता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular