सस्ता होगा दूध, महंगाई से आम जनता को मिलेगी राहत, सरकार देगी बड़ा तोहफा। दूध की कीमतों में कमी होगी। जिससे आम जनता को थोड़ी राहत भरी सांस मिलेगी। आइये जानते कब और कितना सस्ता होगा दूध।
सस्ता मिलेगा दूध
घर का बजट बिगड़ता जा रहा। खाने की हर चीज महंगी होती जा रही है। ऐसे में एक अच्छी खबर निकल कर सामने आ रही है। दूध से ही हर घर की सुबह होती है। ऐसे में अगर दूध सस्ता मिलता है तो आम जनता को बड़ी राहत मिल जायेगी। बता दे कि केंद्र सरकार का कहना है कि मानसून के बाद में दूध भी सस्ता हो सकता है।
यह भी पढ़े 29 हजार रुपये की स्ट्रॉबेरी खरीदने में अच्छे-अच्छे अमीरों के भी छूटते हैं पसीने, जानिए क्या है खसियत
कैसे होगा दूध का भाव कम
दूध के भाव में कमी होने की एक वजह मौसम को माना है। मिली जानकारी के अनुसार बता से कि एक इंटरव्यू में रूपाला कहना था कि फसलों को इस बार नुकसान नहीं झेलना पड़ा है, तो दूध उत्पादकता में सुधार के लिए सरकार क्लाइमेट रेजिलियंट ब्रीड पर काम कर रही है। इसके आलावा उनका कहना है कि हरा चारा भी सस्ता मिल रहा है। इस तरह अनुमान लगाया जा रहा कि दूध की कीमत कम हो सकती है।
दूध की कीमत ऐसे होती है तय
हमने जाना की दूध की कीमत में मानसून और सस्ते चारे का असर देखा जा सकता है। लेकिन ये कीमत तय प्रोडक्शन के खर्च और मार्केट फोर्सेस के आधार पर होता है। इस तरह दूध की कीमत खर्चे के आधार पर सहकारी और निजी डेरी बताएंगी। लेकिन अनुमान यही लगाया जा रहा है कि दूध की कीमत जल्द कम हो सकती है।
यह भी पढ़े क्या आपके घर है बेटी ? बेटियों को 21 हजार रु देगी सरकार, जानिए किस योजना के तहत मिलेगा लाभ