मोदी सरकार का बड़ा कदम अगले महीने होगी लॉन्च नई योजना, रोजगार में मिलेंगी मदद, इन लोगो को होगा लाभ .शिल्पाकारो और पारम्परिक कारगरो को फायदा पहुंचाने के मकसद में मोदी सरकार एक नई योजना शुरू करने की तैयारी कर रही हे सरकार ने पीएम विश्वकर्मा योजना को लागु करने के लिए पब्लिक सेक्टर राज्यों के बैंको और स्टेट लेवल बेकर्स कमेटि के सीनियर अधिकारियो की बैठक बुलाई है पीएम विश्वकवर्मा योजना को शिल्पकारों और पारम्परिक कारीगरों को फायदा देने के मकसद से अगले महीने लॉन्च करने की आशंका जताई जा रही है।
17 सितंबर को हो जाएगी योजना लॉन्च सीधा होगा फायदा
योजना को पारमपरिक कारीगरों और शिल्पकारो की मदत करने के मकसद से शुरू किया जा रहा है इसके तहत कुल 13,000 करोड़ रूपये की राशिन का प्रावधान है इस योजना को 17 सितम्बर को लॉन्च करने की आशंका है इन तीनो मंत्रालयों एमएसएमई कौशल विकास और वित्त मंत्रालय द्वारा लागु करने व प्रस्ताव पारित करने का काम किया जायेगा अधिकारियो का कहना ये हे की पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत चालू वित् वर्ष में ही तीन लाख से अधिक लाभार्थियो को जोड़ने का मकसद है।
यह भी पढ़े :- KTM को उड़न छू कर देंगा Pulsar का खतरनाक लुक, सस्ते कीमत में दमदार इंजन और सनान फीचर्स, लुक कर देगा लड़कियों को मदहोश
4 से 5 दिन दी जाएगी ट्रेनिंग बढ़ेंगा कौशल
अधिकारी ने कहा कौशल मंत्रालय ने 28 अगस्त को एक बैठक बुलाई हे इन बैठक में शामिल होने वाले अधिकारी होंगे राज्यों के प्रमुख सचिव ,बैंको के एमडीऔर एसएलबीसी (SLBC) अधिकारियो को बकाया गया हे वही इस बैठक का प्रतिनिधित्व करेंगे इस बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना को लागु करने एव उनकी शर्तो पर चर्चा की जय्र्गी योजना के लाभार्थीयो की पहचान करने की प्रकिया पर चर्चा होगी योजना के तहत कुशल कामगारों को उनका कौशल बढ़ाने के लिए 4-5 दिन की ट्रैनिंग दी जय्र्गी
कारीगरो को मिलेंगा कर्ज ट्रेनिंग की देरी
ट्रेनिंग के बाद व्ह कर्ज लेने के पात्र होंगे वह अपने जरुरत के मुताबित कर्ज ले सकते हे बैठक में हुई व्हर्चा के अनुसार अधिकरी ने कहा चालू वित् वर्ष मे हमने लाभार्थियों को तीन लाख तक का कर्ज देंगे का प्रावधान रखा हे योजना के तहत विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों पे ज्यादा ध्यान दिया जायेंगे इस योजना से सम्भंदित एलान पीएम मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले पर भाषण देने के दौरन किया था पीएम मोदी ने कहा था की सरकार 13,000 करोड़ से लेकर 15,000 करोड़ की लागत से पीएम विश्वकर्मा योजना शुरू करने जा रही हे।
5 % होगी ब्याज दर
योजना को मनजुरी पहले से मिल गई है केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने केबिनेट की बैठक के बाद कहा था इस स्किम के तहत शिल्पकारों को पहली क़िस्त 1 लाख रूपये और दूसरी क़िस्त 2 लाख रूपये का लोन दिया जायेगा इस लोन की ब्याज दर भी बेहद काम हे इस लोन की ब्याज दर 5 % की होगी