इस खास फसल की खेती कर होगी पैसों की बारिश दवाइयों में प्रयोग होने से रहती है साल भर डिमांड, जानिए कैसे करें खेती

By
On:
Follow Us

इस खास फसल की खेती कर होगी पैसों की बारिश दवाइयों में प्रयोग होने से रहती है साल भर डिमांड, जानिए कैसे करें खेती इस फसल से किसानों को डबल मुनाफा होने वाला है। ये फसल इतनी उपयोगी होती है की इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलता है। इसके कई ऐसे लाभ होते हैं जो बेहद गुणकारी होते हैं। इस फसल से आप लाखों में कमाई कर सकते हैं जिससे आपको बेहतरीन मुनाफा होगा।

इस खास फसल की खेती कर होगी पैसों की बारिश दवाइयों में प्रयोग होने से रहती है साल भर डिमांड, जानिए कैसे करें खेती

यह भी पढ़ें Kheti Kisani News: नकली DAP और यूरिया, से किसानों की बढ़ी परेशानी जानिए कैसे करें असली और नकली की पहचान

कई औषद्धियों में होता है प्रयोग

इस फसल की खेती से कई लाभ होते हैं ये एक आयुर्वेदिक फसल होती है इसका उपयोग आयुर्वेदिक और एलोपैथिक दवाइयां बनाने में किया जाता है जिसके कारण देश से लेकर विदेशों तक इसकी काफी डिमांड होती है। ये फसल अपने गुणों के लिए जानी जाती है। इसकी मांग साल भर रहती है जिससे इसकी खेती से किसानों को काफी फायदा होता है।

इस खास फसल की खेती कर होगी पैसों की बारिश दवाइयों में प्रयोग होने से रहती है साल भर डिमांड, जानिए कैसे करें खेती

जानिए कैसे करें खेती

इसके लिए बेहतर तापमान 10 डिग्री से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच में होना चाहिए। इस तापमान में इसकी खेती काफी आराम से की जा सकती है। इसकी खेती के लिए मिटटी का ph मान 6 से लेकर 7.5 के बीच में होना चाहिए। आपको इसके लिए बेड बनाने तैयार करना होता है आपको बेड की चौड़ाई करीब 3 फीट रखनी होती है और एक पेड़ से दूसरे पेड़ के बीच की दूरी करीब 2 फीट रखनी होती है। इसकी बेल को आप कहीं भी आसानी से टंगा सकते है जिससे आपको जगह की आवश्यकता भी कम होती है।

मुनाफा होता है लाखों में

1 एकड़ जमीन में कलिहारी की खेती करने पर आपको करीब 120 किलो बीज का उत्पादन प्राप्त होगा। जिससे आपको मोटी कमाई होती है। कलिहारी के 1 किलो बीज की कीमत बाजार में यह करीब 4000 से 5000 के बीच में रहती है। आप इसके छिलके बेचकर भी मुनाफा कमा सकते हैं। जिससे आपको इससे निकलने वाली हर चीज से मुनाफा प्राप्त होगा।

यह भी पढ़ें शुरू करिये हींग की खेती और कमाइए मोटा मुनाफा, देखिये हींग के पौधे को लगाने से लेकर निकलने तक का पूरा प्रोसेस

Join Our WhatsApp Channel

Related News