Mor Dance Ka Video – इन दिनों भारत में शादी बियाह के सीजन चल रहे हैं और शादी का जश्न हो और डांस न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता। जहाँ बात डांस की आती है तो अपनी कला का प्रदर्शन करने सब डांस फ्लोर पर आ जाते हैं। फिर चाहे मौका शादी बियाह का हो या फिर पार्टी हो।
आपने अब तक कई तरह के डांस देखें होंगे मुर्गा डांस, मछली डांस और अपार सफलता वाला नागिन डांस लेकिन इन सभी डांस की अपार सफलता के बाद अब डांस फ्लोर पर आ गया है मोर डांस जिसे देख कर आप भी हैरान हो जाएंगे।
मोर डांस का वीडियो हुआ वायरल | Mor Dance Ka Video
इन दिनों इंटरनेट पर मोर डांस (Mor Dance) गदर मचा रहा है, जिसे देखकर आप भी ठहाके मार-मारकर हंसने को मजबूर हो जाएंगे. वीडियो किसी पार्टी फंक्शन का लग रहा है, जहां डांस फ्लोर पर दो लड़के एक अलग ही अतरंगी डांस करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में लड़के का अजीबोगरीब डांस देखकर आप भी नागिन और मुर्गा डांस भूल जाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो | Mor Dance Ka Video
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर वायरल इस वीडियो को yogesh_club नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को अब तक 7.5 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 2 लाख से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Your article helped me a lot, is there any more related content? Thanks!