MP Budget Session 2023-24: इस दिन आएगा मध्य प्रदेश का बजट, सत्र के दौरान थर्ड सप्लीमेंट्री पेश करने की तैयारी मध्य प्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का आगामी बजट सत्र 27 फरवरी सोमवार से शुरू होगा. सत्र में आगामी वित्तीय वर्ष 2023- 24 का बजट पेश किया जाएगा और शासकीय एवं अशासकीय कार्य संपादित किए जाएंगे. विधानसभा सचिवालय की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है. 29 दिवसीय बजट सत्र का समापन 27 मार्च को होगे.
सदन की कुल 13 बैठकें होंगी. सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण से होगी 1 और 2 मार्च को अभिभाषण पर चर्चा के लिए आरक्षित रखे गए हैं। विधानसभा ने वित्त विभाग से जानकारी मांगी है। सत्र के दौरान थर्ड सप्लीमेंट्री बजट पेश करने की तैयारी की जा रही है। केंद्र सरकार से 31 मार्च के पहले एमपी को 10 हजार 345 करोड़ रुपए अतिरिक्त मिलेंगे।
विधानसभा बजट सत्र की जारी हुई अधिसूचना
सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 15 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 16 फरवरी तक प्राप्त की जाएंगी. स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और नियम- 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 21 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी. गौरतलब है कि मध्यप्रदेश की पन्द्रहवीं विधानसभा का यह चतुर्दश सत्र होगा. पन्द्रहवीं विधानसभा का अंतिम बजट सत्र है.
शिवराज सरकार का अंतिम बजट
एमपी बजट पर चर्चा के लिए केवल 10 दिन मिलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक विभागों की अनुदान मांगों की चर्चा इस अवधि में नहीं हो पाएगी। बैठकों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। नवंबर में विधानसभा के चुनाव प्रस्तावित हैं। चुनाव के पहले यह शिवराज सरकार का अंतिम बजट होगा।
चुनावी साल में राज्य सरकार दे सकती सौगात
साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. माना जा रहा है कि शिवराज सरकार चुनावी साल को देखते हुए बजट सत्र में राज्य को सौगात दे सकती है. प्रदेश की जनता को भी बजट सत्र से काफी राहत की उम्मीद है. विपक्ष सदन में सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगा. कांग्रेस नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह को कारण बताए बिना ईडी का समन मिलने से गुस्से में है. विधानसभा सत्र के दौरान कांग्रेस सरकार को ईडी की आड़ में घेर सकती है. प्रदेश में और भी कई मुद्दों पर विपक्ष के तेवर कड़े हैं. करीब एक महीने तक चलनेवाला सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं.