MP Corona Update: म.प्र. में कोरोना की तीसरी लहर का आगमन, मिले कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने दिया आदेश, देश में कोरोना (Corona) के बढ़ते मामलों के बीच मध्यप्रदेश में भी इसको लेकर दहशत है. फिलाहल मध्यप्रदेश में प्रशासन ने कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई है. फिर भी डॉक्टरों अब और सावधानी बरतने की की सलाह दे रहे हैं, यह इसलिए भी कहा जा रहा है क्योंकि मध्य प्रदेश के छोटे जिलों में कोरोना पॉजिटिव के कई मरीज मिले हैं और मध्यप्रदेश के बहार भी लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा होता चला जा रहा |
ये भी पढ़िए: Betul News: पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान पर बैतूल में छिड़ा बवाल, विरोध कांग्रेस हमलावर…
मध्यप्रदेश में कोरोना पॉजिटिव केस
अगर देश विदेश की बात करे तो जापान में पिछले 24 घंटे में 2.6 लाख केस मिले है और अगर देश पर आये तो पिछले एक दिन पहले दिल्ली में 26 कोरोना पॉजिटव केस सामने आये है और मध्यप्रदेश के कई छोटे बड़े जिलों में फिलहाल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 7 है. यह संख्या बीते कई दिनों से ऊपर- नीचे जरूर हो रहे हैं, मगर स्वास्थ्य विभाग के जरिये अभी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बताई जा रही है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक वर्तमान में भोपाल में 3 पॉजिटव मरीज है. वहीं खंडवा जिले में कोरोना के तीन और इंदौर में एक पॉजिटिव मरीज मिला है. प्रदेश के बाकी सभी जिलों में सक्रिय मरीजों की संख्या शून्य है. खंडवा जैसे छोटे जिले में अचानक 3 पॉजिटिव मरीज होने से और अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता महसूस की जा रही है |
इसको लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है, सावधानी के लिए जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं. इस मामले में डॉक्टरों द्वारा यह भी सलाह दी जा रही है कि जिन लोगों ने अभी पूरी तरह वैक्सीनेशन नहीं कराया है, वह कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करवा लें. वहीं पूरे मध्यप्रदेश में पिछले एक दिन में 1989 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है भारत सरकार कोरोना के बढ़ते हुए केसों पर नजर बनाए हुए है. हालांकि, उन्होंने कहा कि भारत में केस लगातार कम हो रहे हैं. लेकिन भारत सरकार लगातार कदम उठा रही है. राज्यों को भी जिनोम सिक्वेंसिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ हमें अपनी लड़ाई जारी रखने की जरूरत है |
ये भी पढ़िए: MP News: शिवराज सरकार की तरफ से बेरोजगार युवाओ के लिए अच्छी खबर, सरकारी नौकरी की सीधी भर्ती…
स्वास्थ्य विभाग की ओर जारी हुई एडवाइजरी
दुनिया में फिर से कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा और साथ ही भी मध्यप्रदेश में कोरोना का एक्टिव केस सामने आये है इसी के चलते सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. इसमें यह बताया गया कि यदि सर्दी जुखाम हो तो लोग सावधानी बरतें. वे घर पर ही होम आइसोलेशन पर रहें. इसके अलावा दूसरे लोगों के संपर्क में ना आए और शरीर को गर्म रखें. एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि धूम्रपान और शराब का सेवन ना करें. भोजन में तरल और पेय पदार्थों का अधिक उपयोग करने की सलाह भी दी गई है. सबधानी बरतना करे चालू और कोई भी कोरोना के संकेत मिलने पर हॉस्पिटल जाने की दी सलाह |