Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP NewsMP Election 2023: किसे मिलेगी MP की कुर्सी रामभद्राचार्य ने CM शिवराज...

MP Election 2023: किसे मिलेगी MP की कुर्सी रामभद्राचार्य ने CM शिवराज को बताया, भोपाल को भोजपाल करने की मांग दोहराई

MP Election 2023: किसे मिलेगी MP की कुर्सी रामभद्राचार्य ने CM शिवराज को बताया, भोपाल को भोजपाल करने की मांग दोहराई मध्य प्रदेश में साल 2023 के अंत में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. चुनावों को लेकर दोनों ही दल बीजेपी और कांग्रेस पुरजोर तरीके से मैदान में आ गए हैं तो वहीं सीएम शिवराज सिंह चौहान और पीसीसी चीफ कमलनाथ एक दूसरे के खिलाफ मुखर हो गए हैं.

ये भी पढ़िए: Union Budget 2023: बजट के पहले गरीबो को लिए मिली खुशखबरी 2023 में कम हो सकती है महंगाई, आये नये आंकड़े जाने रिपोर्ट

इधर, भोपाल में चल रही रामकथा के कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने व्यास पीठ से सीएम शिवराज के समक्ष कह दिया है कि कुर्सी आपको ही मिलेगी, मैं कुर्सी दिलाने के लिए तैयार हूं, मैंने पूरी रणनीति बना ली है. बता दें कि कथावाचक जगद्गुरु रामभद्राचार्य बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु हैं.

रामकथा के समापन में शामिल हुए CM शिवराज

>

बता दें राजधानी भोपाल में जगद्गुरु रामभद्राचार्य की रामकथा का आयोजन चल रहा था. मंगलवार को कथा का समापन हुआ. समापन मौके पर सीएम शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह चौहान के साथ कथा स्थल पर पहुंचे. श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे, सीएम के संबोधन के खत्म होते ही श्रद्धालुओं ने भोपाल को भोजपाल करने की मांग दोहराई, जिस पर सीएम ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रस्ताव भेजा जाएगा, आप जानते हो कि अकेला मैं नहीं कर सकता.

image 8

बताया किसे मिलेगी MP की कुर्सी

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उमा भारती से मुलाकात को लेकर कहा कि उमाजी मेरी छोटी बहन हैं. बहुत प्यारी और लाड़ली बहन हैं. उन्होंने मुझसे कहा कि था कि हमारे भाई शिवराज सिंह चौहान को फिर आशीर्वाद दीजिए कि वे फिर मुख्यमंत्री बनें. कथा के दौरान रामभद्राचार्य ने कहा, अगले साल 14 जनवरी को मेरा 75वां जन्मोत्सव होगा. इसका आमंत्रण मैं साधना जी और शिवराज जी को दे रहा हूं.

ये भी पढ़िए: Railway Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2.40 लाख करोड़ रु का रेलवे को बजट किया पारित, जाने रेलवे को और क्या मिलेगी…

जन्मोत्सव में शामिल होंगे सीएम शिवराज

इस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आपका जन्मोत्सव धूमधाम से मनाएंगे, हम भी उस आयोजन में आएंगे. इधर गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि अगला चुनाव जीतने पर मैं आपके शपथ ग्रहण में आउंगा और आपका तिलक करुंगा।

>
RELATED ARTICLES

Most Popular