Homeप्रदेश की खबरेमध्यप्रदेश की खबरे|MP NewsMP में बिजली विभाग ने दिखाई गुंडागर्दी! बिल नहीं चुकाने पर ले...

MP में बिजली विभाग ने दिखाई गुंडागर्दी! बिल नहीं चुकाने पर ले गये भैंस, नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, जाने मामला

MP News: MP में बिजली विभाग ने दिखाई गुंडागर्दी! बिल नहीं चुकाने पर ले गये भैंस, नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, जाने मामला प्रदेश में एक बार फिर वापस आया कुर्की का दौर. बीजेपी जिस पुरानी कुर्की की बात को लेकर कांग्रेस सरकार को कोसती है. आज राज्य के सागर जिले में वही भैंस कुर्की का मामला सामने आया है. चुनावी साल में यह कुर्की सरकार को पड़ सकती है मॅहगी. अचानक से सामने आए मामले को लेकर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

मामले पर भड़के ऊर्जा मंत्री

प्रदेश के ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा की राज्य में बिजली विभाग के कर्मचारियों की इस प्रकार गुंडागर्दी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने इस मामले को अमानवीय बताते हुए कहा कि सागर वाले मामले में हमने 2 आउट सोर्स और 2 नियमित कुल 4 कर्मचारियों को निलंबित किया है. जबकि 1 विभाग के सीनियर अधिकारी को नोटिस जारी किया है. मंत्री ने सख्त निर्देश देते हुए कहा की प्रदेश में अब इस तरह की कुर्की की तस्वीरें सामने नहीं आना चाहिए नहीं।

यह भी पढ़े: Breking News: भूकंप के झटके से सहमा ग्वालियर! 4.1 तीव्रता हुई दर्ज, जाने पूरी खबर

MP में बिजली विभाग ने दिखाई गुंडागर्दी! बिल नहीं चुकाने पर ले गये भैंस, नाराज हुए ऊर्जा मंत्री, जाने मामला

गुंडागर्दी पर उतरा बिजली विभाग

download 2023 03 27T114827.164

आपको बता दे की यह मामला सागर जिले का है। यहां रहने वाली पूना बाई के घर में बहू के नाम पर 19 हजार रुपये बिजली बिल बकाया होने पर बिजली विभाग कुर्की करने आ धमका. पूना बाई ने उन लोगो को बहुत समझाया लेकिन वे एक बात न माने और गुंडागर्दी पर उतर आये. घर का सामान उठा कर ले जाने लगे. पूना बाई उन्हें लगातार रोकने का प्रयास करती रही. लेकिन कर्मचारी नहीं माने और बाहर बंधी भैस खोलकर अपने साथ ले गए।

यह भी पढ़े: CM शिवराज ने किया नई युवा नीति का ऐलान, युवाओं मिलेंगे प्रतिमाह 8000रूपये, जाने डिटेल

CM शिवराज ने दिए सख्त निर्देश

सागर जिले के देवरी में बिजली विभाग कर्मचारियों की गुदंडागर्दी व महिला के साथ ठीक से बर्ताव नहीं करने के कारन और कुर्की की घटना को लेकर सीएम शिवराज ने उनपर कड़ी कारवाही करने सख्त के निर्देश दिए हैं. साथ महिला के साथ दुर्व्यहार करने वाले दो लाइन परिचारक को मुख्यमंत्री के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय स्टार पर जाँच करने के आदेश दिए हैं. इसके साथ ही उन दो आउटसोर्स कर्मचारियों को भी निकाल दिया गया।

RELATED ARTICLES

Most Popular