MP News: छतरपुर में एक लड़की ने मंदिर में किया ”मुन्नी बदनाम हुई” गाने पर से बनाया वीडियो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर FIR दर्ज ,आरोपी युवती का नाम नेता मिश्रा (Neha Mishra) बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया पर एक इंफ्लूएंसर है. नेहा ने ये वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 1 अक्टूबर को पोस्ट किया था. हालांकि, बाद में उसे डिलीट कर सोशल मीडिया पर माफी मांगी थी. बता दें, बजरंग दल (Bajrang Dal) के कार्यकर्ताओं ने इस वीडियो पर आपत्ति जाहिर की थी.
MP News
नरोत्तम मिश्रा के fir दर्ज करने पर विपक्ष पार्टी ने लड़को को इंस्टा पर रील बनाने पर नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधा नरोत्तम मिश्रा ने अपने वियन में बताया की इस लड़की के इंस्टाग्राम की रील बनाने पर नहीं बरन मंदिर में यह ”मुन्नी बदनाम हुई” हुई गाने पर से fir दर्ज कराया गए है MP News
नरोत्तम मिश्रा का दिखा गुस्सा
बता दें, इंस्टाग्राम की ये शॉर्ट वीडियो फिल्मी गाने मुन्नी बदनाम हुई गाने पर बनाई गई. नरोत्तम मिश्रा ने मामले पर बात करते हुए कहा कि, ‘जिस तरह युवती ने कपड़े पहने हुए हैं और मंदिर में इस वीडियो को बनाई है वो आपत्तिजनक है.’ नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि, ‘मैंने पहले भी इस तरह की वीडियो पर आपत्ति जताई है और एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. चेतवानी के बावजूद इस तरह की वीडियो बनाई जा रही हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मैंने छतरपुर के पुलिस अधीक्षक को उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिया हैं. MP News