MP BJP Government: MP News: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मिलेगा कर्मचारियों-छात्रों सहित आम जनता को फायदा, जाने डिटेल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव आने से पहले ही राज्य सरकार ने चुनाव के लिए अपनी कमर कस ली है। इस के चलते सरकार एक से बढ़कर एक नए फैसले करके जनता को अपने और लुभाने का प्रयास कर रही है. सरकार के इस फैसले से कर्मचारियों, छात्रों, आमजनों और दिव्यांगों के साथ बुजुर्गों को लाभ मिलेगा। चौथा विधायक निधि की राशि 50 लाख से बढ़ाकर 75 लाख करने की गई है, सीएम शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मप्र विधानसभा में इसकी घोषणा की है। आइये जानते है क्या मिलेगा लाभ
प्रदेश में दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना की होगी शुरुवात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को दिव्यांगों के लिए भी तीर्थ दर्शन योजना शुरू करने का एलान किया है। राज्य सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के हजारोंं दिव्यांग जनों को मिलेगा लाभ। इस बार शिवराज सरकार बुजुर्गों को रेल और बस के बाद अब हवाई यात्रा के जरिये तीर्थों के दर्शन करवाएगी।
MP News: CM शिवराज का बड़ा ऐलान, मिलेगा कर्मचारियों-छात्रों सहित आम जनता को फायदा, जाने डिटेल
मेडिकल कॉलेज में सरकारी स्कूल के छात्रों के लिए 5% सीटे रहेगी आरक्षित
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के मेडिकल कालेज में सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए 5 प्रतिशत सीटें आरक्षित करने का फैसला लिया है। NEET के लिए देश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए अलग मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी। सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की दो मेरिट लिस्ट बनेगी। एक तो सामान्य जिसमें प्रावीण्य सूची वाले सभी विद्यार्थी होंगे लेकिन शेष सूची में केवल सरकारी स्कूल के विद्यार्थी रहेंगे और उन्हें वरीयता के आधार पर 5% सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। इस सूची के आधार पर NEET मेरिट से 5% कम अंक लाने वाले छात्रों को प्रवेश मिलेगा।
विश्वकर्मा जयंती पर अधिकारियों-कर्मचारियों को मिलेगा ऐच्छिक अवकाश

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने विश्वकर्मा जयंती पर प्रदेश के अधिकारियों-कर्मचारियों को ऐच्छिक अवकाश देने की बात कही है। इसके साथ ही प्रदेश में विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड का गठन भी किया जाएगा। अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जाएगा। साथ ही अब युवाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण और व्यवसाय के लिए ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़े: शिवराज सरकार की नई शराब नीति से गदगद हुई उमा भारती, कहीं खास बात….
महिलाओ को दी लाड़ली बहना योजना की सौगात
अपने जन्मदिन के मौके पर CM शिवराज ने प्रदेश की लाखों महिलाओं को बड़ी सौगात देते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की शुरुवात की है,। इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को 1000 रुपए महीना दिया जायेगा। इस योजना के लिए 25 मार्च से 30 अप्रैल तक आवेदन भरे जाएंगे। 10 जून को पहली किस्त बहनों के बैंक खातों में जमा कर दी जाएगी। प्रदेश की महिला कर्मचारियों को 7 दिन के अतिरिक्त आकस्मिक अवकाश देने की घोषणा की गई है।