HomeUncategorizedMP News: कुनो पार्क से भटकता हुआ ग्रामीण इलाके में पहुंचा नामीबियाई...

MP News: कुनो पार्क से भटकता हुआ ग्रामीण इलाके में पहुंचा नामीबियाई चीता, देख दहशत से कांप उठे लोग

Kuno National Park: MP News: कुनो पार्क से भटकता हुआ ग्रामीण इलाके में पंहुचा नामीबियाई चीता, देख दहशत से कांप उठे लोग मध्यप्रदेश के कुनो नेशनल पार्क से एक के बाद एक नामीबियाई चीतों को लेकर कोई न कोई बड़ी खबर सामने आ ही रही है। आपके बता दे की पार्क के जंगल से सटे झारबड़ौदा गांव में आज सुबह एक चीता घुस गया। कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में घूम रहे चार चीतों में से एक चीता ओबान रात को घूमते बहुमते पार्क से बाहर निकलकर पास के झारबड़ौदा गांव में घुस गया। सुबह चीते को गांव में देख ग्रामीणों के तो होश ही उड़ गए।

शनिवार-रविवार की रात पार्क एरिया से बाहर निकला ओबान

images 2023 04 03T100056.729

कूनो नेशनल पार्क के खुले जंगल में नामीबिया से लाये गए चीते आराम से विचरण कर रहे है। इनमे मादा चीता आशा और नर चीता फ्रेडी, एल्टन और चीता ओबान शामिल है। लेकिन इसी बीच शनिवार-रविवार की रात पार्क एरिया से बाहर निकलकर चीता ओबान जंगल से लगभग 20 किमी दूर बेस गांव झारबड़ौदा पहुंच गया। जब ग्रामीणों ने खेत में चीते को देखा तो वह डर गए। सुरक्षा के लिए हाथों में लाठी-डंडे लेकर खेत पर पहुंचे। साथ ही उन्होंने इस बात की जानकारी तुरंत फारेस्ट विभाग को दी।

यह भी पढ़े: MP के कुनो पार्क में गुंजी किलकारी, मादा चीता सियाया ने दिया चार शावकों को जन्म, देखे तस्वीरें

MP News: कुनो पार्क से भटकता हुआ ग्रामीण इलाके में पंहुचा नामीबियाई चीता, देख दहशत से कांप उठे लोग

कालर आइडी से लगाया चीता का पता

download 2023 04 03T100044.357

जानकारी मिलते ही तुरंत वन विभाग और प्रोजेक्ट चीता के अधिकारी अपनी टीमों के साथ मौके पर पहुंचे। जहा एक चीता खेत में चीता बैठा दिखाई दिया। चीता को वापस लाने के लिए चार टीमें व 20 से ज्यादा वनरक्षक को तैयार किया गया है। कूनो प्रबंधन का कहना है कि गांव में चीता घुसने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। चीता किस जगह है इसका पता कालर आइडी से लगाया गया। लेकिन अब घबराने की कोई बात नहीं है।

यह भी पढ़े: MP News: राजधानी भोपाल में आज PM मोदी का दौरा, स्वागत समारोह हुआ रद्द, जाने वजह

वन विभाग की टीम ने चीता को किया गांव से दूर

images 2023 04 03T100107.385

कुनो के खुले जंगल में छोड़े गए चीतों से एक ओबान रात को पास के गांव में चला गया था। जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई। कालर आइडी से चीते की लोकेशन ट्रेस की गई। अधिकारियो ने बताया की चीते को वापस लाने के लिए रेस्क्यू करने जैसी कोई बात नहीं है ये घूमना-फिरना तो उसका स्वभाविक नेचर है। चीता सीधे-सीधे आगे चलता गया हमारी टीम पीछे- पीछे आ गई। हलाकि फिलहाल चीते को गांव से दूर कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी ग्रामीणों में चीते का वापसी का खौफ सता रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular