MP Politics News: विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही म.प्र. में नरमा गर्मी का माहौल, शिकायतकर्ताओं का कहना ”चाहिए दूसरा चेहरा” अब मध्य प्रदेश में सियासत गर्माने लगी है. शिकवे-शिकायतों का दौर चल पड़ा है. शिकायतों का ताजा मामला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में ही देखने को मिल रहा है. अभी एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी विधानसभा के रेहटी आए थे, जहां सीएम के बेटे के द्वारा कराए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन होना था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिकायत करते हुए बीजेपी नेताओ ने बताया |
मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव को लेकर शिवराज सिंह चौहान रेहटी आने पर इस कार्यक्रम में सीहोर जिले की चारों ही विधानसभा से बड़ी संख्या बीजेपी नेता भी शामिल हुए. इछावर विधानसभा से पहुंचे कुछ बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इछावर विधायक करण सिंह वर्मा से शिकायत की सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत करते हुए बीजेपी नेताओं ने बताया कि बीते चालीस सालों से इछावर की विधानसभा में बीजेपी परचम फहराती आ रही है. यह बीजेपी कार्यकर्ताओं की मेहनत का ही परिणाम है.
ये भी पढ़िए: MP News: शिवराज सरकार का यह बड़ा ऐलान 2023 में दिए जायेगे गरीब लोगो को मकान और, 38 सरकारी योजना का लाभ
लेकिन देखने में है कि सीहोर जिले की चारों विधानसभाओं में सबसे कम विकास कार्य इछावर विधानसभा में ही हुए हैं. 21वीं सदी में सभी आगे बढ़ रहे हैं, लेकिन इछावर विधानसभा आज भी रुढ़ीवादी परम्पराओं पर आ टिकी है. इछावर विधानसभा में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के लिए वह काम नहीं हुए जो होने चाहिए थे. चूंकि बीते चालीस सालों से बीजेपी का ही कब्जा रहा है. यहां विधायक करण सिंह वर्मा मध्य प्रदेश मंत्रीमंडल में भी रह चुके हैं. शिकायतकर्ताओं ने बताया कि अब चेहरा बदलना चाहिए सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिकायत करते हुए बीजेपी नेताओं ने बताया कि बीते चालीस सालों से इछावर की विधानसभा में बीजेपी परचम फहराती आ रही है
शिकायतकर्ता की शिकायत
मध्यप्रदेश के विधानसभा के मंत्री इछावर के निवासी हेमराज वर्मा ने बताया कि वह बीते दिन सलकनपुर गए थे. वहां सीएम साहब का दौरा था, जहां उनसे मिले. उन्होंने सीएम के सामने कुछ मांगें रखी थीं. उन्होंने कहा था कि इछावर विधानसभा में 40 साल से बीजेपी का कब्जा है, लेकिन उम्मीद जितने विकास कार्य नहीं हुए. अब हमें नया चेहरा चाहिए. सीएम साहब ने आश्वासन भी दिया है कि इस संबंध में आगे कदम बढ़ाया जाएगा.बीजेपी नेता इछावर में विधानसभा चुनाव लडऩे की मंशा रख रहे लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर विधानसभा वासियों से मेल मिलाप बढ़ा रहे हैं. शिकायतकर्ता ने बताया कि सीएम साहब को अधिकारियों की भी शिकायत की. सीएम साहब को बताया कि हम तहसील कार्यालय जाते हैं कि अधिकारी हमें ललकार कर भगा देते हैं. और हमारी कोई भी शिकायत का समाधान नहीं किया जाता है